टैंकर नहीं चलने पर प्यासे रह जाएंगे हल्द्वानी के लोग

अगर रोजाना टैंकर नहीं चला तो हल्द्वानी के लोग पेयजल के बिना प्यासे रह जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 07:34 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 01:44 AM (IST)
टैंकर नहीं चलने पर प्यासे रह जाएंगे हल्द्वानी के लोग
टैंकर नहीं चलने पर प्यासे रह जाएंगे हल्द्वानी के लोग

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: गौला से फिल्टर प्लांट की सप्लाई दुरुस्त होने और शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के नलकूपों का संचालन होने के बावजूद अगर रोजाना टैंकर नहीं दौड़ाए गए तो हल्द्वानी में एक बड़ी आबादी प्यासी रह जाएगी। जलसंस्थान के मुताबिक 13 इलाकों में पूरे साल भर टैंकर भेजने पड़ते हैं, जिस वजह से हर महीने विभागीय टैंकरों का डीजल खर्च ही करीब एक लाख पहुंच जाता है। चालकों की सैलरी का भुगतान अलग से।

जलसंस्थान के मुताबिक शहर के अंतिम छोर व ऊंचाई वाले इलाकों में लो-प्रेशर की दिक्कत होती है। पाइप लाइनों की साइज कम होने व आबादी के बढ़ने से भी डिमांड के अनुसार पानी पहुंचाना मुश्किल है। जिस वजह से साल भर टैंकर भेजने पड़ते हैं। वहीं, जलसंस्थान के जेई पंकज उपाध्याय ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई योजनाओं से भविष्य में लोगों की परेशानी दूर हो सकती है। यहां पूरे साल भर जरूरत

साई मंदिर क्षेत्र पनियाली, पीपलपोखरा फतेहपुर, प्रवेश कालोनी, संगम विहार, बिठौरिया में बैंक कालोनी व पार्वती कालोनी, दमुवाढूंगा में बेड़ीखत्ता, हिमालया कालोनी, कुमाऊं कालोनी, टीन शेड, मल्ला प्लाट, राजपुरा, तल्ली हल्द्वानी का अशोक विहार। निजी टैंकरों का खर्चा अलग

गर्मी में जलसंस्थान के टैंकरों का खर्चा बढ़ जाता है। क्योंकि, नलकूप फूंकने के मामलों में अचानक वृद्धि होने लगती है। दिक्कत तब ज्यादा होती है जब एक साथ कई जगहों पर जलसंकट पैदा हो जाता है। ऐसी स्थिति में अफसरों को किराए के टैंकरों का सहारा भी लेना पड़ता है। दो नलकूप खराब, दस हजार परेशान

घुनी नंबर एक का नलकूप खराब हुए तीन और छड़ायल नयाबाद का नलकूप फुंके चार दिन बीत चुके हैं। ऐसे में इन दो जगहों पर मरम्मत चल रहा है। मोटर के जवाब देने से करीब दस हजार लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित इलाकों में पांच टैंकरों से राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा। इलाके का नलकूप फुंकने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलसंस्थान को जल्द मरम्मत करा राहत दिलानी चाहिए।

-धु्रव पांडे, कमलुवागांजा रोड क्षेत्र का नलकूप फुंकने से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि बार-बार मोटर जवाब खराब न हो।

-राजेंद्र बिष्ट, छड़ायल नयाबाद

chat bot
आपका साथी