आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से भड़के शिक्षक

शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले छात्रा के परिजनों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन भी भड़क गया।

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 02:08 AM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 02:18 PM (IST)
आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से भड़के शिक्षक
आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से भड़के शिक्षक
संवाद सहयोगी, रामनगर : शिक्षक के साथ मारपीट करने वाले छात्रा के परिजनों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन भी भड़क गया। निजी स्कूल के शिक्षकों ने एसडीएम से मुलाकात कर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष जताया। सोमवार को पब्लिक स्कूल एसोसिएशन से जुड़े प्रधानाचार्यो व सेंट जोसफ स्कूल के शिक्षकों ने एसडीएम परितोष वर्मा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सेंट जोसफ स्कूल के शिक्षक रूद्र सिंह मेहता से एक छात्र के परिजनों ने मारपीट की। उसके बाद कार में डालकर पीरूमदारा चौकी ले गए थे। अब पुलिस समझौता के लिए दबाव बना रही है। आरोप लगाया कि पीरूमदारा चौकी इंचार्ज कवींद्र शर्मा ने पीडि़त शिक्षक को प्रताडि़त करने का प्रयास किया गया। चौकी में महिला प्रबंधक सिस्टर तेरेसा पर दबाव डालकर पीडि़त शिक्षक का निलंबन पत्र भी लिखवाया गया। इतना ही नहीं शिक्षक की शैक्षिक योग्यता पर भी सवाल उठाए। कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान प्रधानाचार्य शिशुपाल रावत, प्रणय श्रीवास्तव, डी एस रावत, मनप्रीत, योगेश नैनवाल, भगवती बिष्ट, गीता नेगी, ललित करगेती मौजूद रहे। -------------------------- शिक्षक के साथ पूरा न्याय किया गया है। इस मामले में मुझे बेवजह बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने पूर्व में जिन लोगों पर कार्रवाई की, वह लोग इस मामले की आड़ में मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। कवींद्र शर्मा, चौकी इंचार्ज पीरूमदारा
chat bot
आपका साथी