सनवाल स्कूल व बिशप शॉ जीते मैच

जिला खेल संघ व डीएसए क्लब के तत्वावधान में एसबीआइ मिनी चिल्ड्रन फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है।

By Edited By: Publish:Sun, 22 Jul 2018 01:43 AM (IST) Updated:Sun, 22 Jul 2018 05:12 PM (IST)
सनवाल स्कूल व बिशप शॉ जीते मैच
सनवाल स्कूल व बिशप शॉ जीते मैच
जागरण संवाददाता, नैनीताल : जिला खेल संघ व डीएसए क्लब के तत्वावधान में एसबीआइ मिनी चिल्ड्रन फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले दिन खेले गए मुकाबलों में सनवाल स्कूल व बिशप शॉ स्कूल ने मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है। शनिवार को फ्लैट्स पर पहले मुकाबले में सनवाल स्कूल व भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय बी की टीमें आमने-सामने थी। पहले हाफ तक सनवाल स्कूल की टीम ने तीन-शून्य से बढ़त बना रखी थी। दूसरे हाफ में सनवाल स्कूल ने पांच गोल और दागकर मैच को आठ-शून्य से जीत लिया। विजयी टीम की ओर से करन मेहरा, करन तिवारी ने तीन-तीन व हर्षित ने दो गोल किए। दूसरे मुकाबले में बिशप शॉ व सेंट जोंस स्कूल की टीमों के बीच मैच हुआ। मध्यांतर तक दोनों ही टीमें बिना किसी गोल के बराबरी पर थी। मध्यांतर के बाद बिशप शॉ ने एक गोल दागकर मैच को एक-शू्न्य से जीत लिया। एक अन्य मैच लेक्स इंटरनेशनल भीमताल व सरस्वती शिशु मंदिर के बीच खेला गया जो बिना किसी गोल के बराबरी पर छूटा। इससे पहले मुख्य अतिथि एसबीआइ के चीफ मैनेजर व विशिष्ट अतिथि पूर्व ओलंपियन आरएस रावत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस मौके पर डीएसए महासचिव सोनू बिष्ट, फुटबॉल सचिव दीपक भंडारी, राजीव गुप्ता आदि मौजूद थे। इधर लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में शेरवुड रेंजर ए ने श्रमजीवी संघ को 4-0 तथा लीमैक्श फुटबॉल क्लब ने फ्रेंड फुटबॉल क्लब को चार-शून्य से पराजित कर प्रतियोगिता के अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।
chat bot
आपका साथी