क्‍वारंटाइन पूरा कर घर रही किशोरी की अचानक मौत, स्वास्थ्य विभाग जांच को भेजेगा सैंपल

चंपावत जिले में क्वारन्टीन पूरा कर घर में रह रही लधियाघाटी क्षेत्र के बंबोरा गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी की मंगलवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 12:05 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 12:05 PM (IST)
क्‍वारंटाइन पूरा कर घर रही किशोरी की अचानक मौत, स्वास्थ्य विभाग जांच को भेजेगा सैंपल
क्‍वारंटाइन पूरा कर घर रही किशोरी की अचानक मौत, स्वास्थ्य विभाग जांच को भेजेगा सैंपल

चम्पावत, जेएनएन : चंपावत जिले में क्वारन्टीन पूरा कर घर में रह रही लधियाघाटी क्षेत्र के बंबोरा गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी की मंगलवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों रुद्रपुर से आने पर उसे जीआईसी बालातड़ी में एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया था। अचानक से उसके सिर में दर्द शुरू हुआ औ कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग किशोरी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने की तैयारी की रहा है।

नाना को जा रही थी खाना देने    

खष्टी जोशी पुत्री श्री दयानंद जोशी (उम्र 17 वर्ष) निवासी बामोरा रीठा अपने ननिहाल में रहती थी। 13 मई को रुद्रपुर से आने पर जीआईसी बालातड़ी में उसे क्वारंटाइन किया गया था। बीते मंगलवार को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे घर भेज दिया। चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण होने के बाद देर शाम खष्टी अपने नाना के लिए जीआईसी में भोजन पहुंचाने जा रही थी। अचानक उसके सिर में दर्द होने होने लगा और कुछ देर में मौत हो गई। लड़की के माता-पिता हल्द्वानी के चोरगलिया में रहते हैं। सूचना पर लधियाघाटी पहुंच गए हैं। कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन सैंपल भेजने की तैयारी में जुटा हुआ है।

जिले में मिल चुके हैं आठ संक्रमित

चंपावत जिले में अब तक कुल आठ संक्रमित मिल चुके हैं। 11352 लोग होम क्वारंटाइन हैं और 84 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। दो लोगों को आइसोलेट किया गया है। फिलहाल अभी कोई संक्रमित स्वस्थ नहीं हुआ है। सभी का इलाज सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में चल रहा है। मंबलवार को जांच के लिए कुल 61 सैंपल भेजे गए और अभी तक कुल भेजे गए 251 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। 179 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।

लॉकडाउन के कारण नहीं पहुंच रहा खाद्यान्न, नेपाल में बेतहाशा बढ़ी महंगाई 

फ्लाइट से तीन यात्री पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचे, आठ ने देहरादून के लिए उड़ान भरी  

chat bot
आपका साथी