पहाड़ी से गिरे पत्थरों से दुकान क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे बस में सवार यात्री

गरमपानी बाजार में पहाड़ी दरकने से एक दुकान का शटर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं सड़क पर एक बस पत्थरों की चपेट में आने से बच गई। इससे सभी यात्री भी बाल-बाल बच गए।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 23 Sep 2017 11:52 AM (IST) Updated:Sat, 23 Sep 2017 10:37 PM (IST)
पहाड़ी से गिरे पत्थरों से दुकान क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे बस में सवार यात्री
पहाड़ी से गिरे पत्थरों से दुकान क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे बस में सवार यात्री

गरमपानी, नैनीताल [जेएनएन]: लगातार बारिश से पहाड़ियां भी दरकने लगी हैं। गरमपानी बाजार में पहाड़ी दरकने से एक दुकान का शटर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं सड़क पर एक बस पत्थरों की चपेट में आने से बच गई। इससे सभी यात्री भी बाल-बाल बच गए।  

बाजार क्षेत्र में दुकान चलाने वाले खीम सिंह सुबह दुकान में पहुंचकर  सफाई कर रहे थे। तभी एकाएक थुआ की पहाड़ी से जोरदार आवाज के साथ एक पत्थर खीम सिंह की दुकान से जा टकराया। इससे दुकान का शटर व कांउटर क्षतिग्रस्त हो गया। खीम सिंह ने भाग कर बामुश्किल जान बचाई। वहीं, हल्द्वानी से यात्रीयों को लेकर केएमओ की बस यूके 04 पीए 0986 बेतालघाट को रवाना हुई। बस अल्मोडा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी पहुंची ही थी की एकाएक थुआ की पहाड़ी से गिरे पत्थर बस पर जा लगे।

इस दौरान चालक शेर सिंह रजवार निवासी रानीबाग हल्द्वानी ने खतरे को देखते हुए बस को रोक लिया और बस को पीछे की ओर ले गया। इससे बस में सवार सभी 16 यात्री बाल-बाल बच गए। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, चारधाम की चोटियों में बर्फबारी 

यह भी पढ़ें: यमुनोत्री हाईवे पर पहाड़ी से लगातार हो रही पत्थरों की बरसात

उत्तराखंड में बारिश आई, आफत भी साथ लाई; देखें तस्वीरें

chat bot
आपका साथी