हावड़ा से काठगोदाम के लिए 15 अक्टूबर से शुरू होगी स्पेशल ट्रेन

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रेल महकमा 15 अक्टूबर से हावड़ा से काठगोदाम के लिए रेल सेवा शुरू कर रहा है। हालांकि ट्रेन का नाम बाघ एक्सप्रेस न होकर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रखा गया है। 17 की सुबह ट्रेन काठगोदाम पहुंचकर उसी शाम हावड़ा के लिए रवाना होगा।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 07:20 PM (IST)
हावड़ा से काठगोदाम के लिए 15 अक्टूबर से शुरू होगी स्पेशल ट्रेन
रेल महकमा 15 अक्टूबर से हावड़ा से काठगोदाम के लिए रेल सेवा शुरू कर रहा है।

हल्द्वानी, जेएनएन : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रेल महकमा 15 अक्टूबर से हावड़ा से काठगोदाम के लिए रेल सेवा शुरू कर रहा है। हालांकि ट्रेन का नाम बाघ एक्सप्रेस न होकर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रखा गया है। 17 की सुबह यह ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पहुंचकर उसी शाम हावड़ा के लिए रवाना होगा। इस ट्रेन को फिलहाल 30 नवंबर तक के लिए संचालित किया जाएगा। इसका समय बाघ की तरह ही रहेगा।

आगामी दिनों में नवरात्र, दीपावली, छठ पर्व आ रहे हैं। इस पर्वों में श्रद्धालुओं की सहूलियतों के लिए रेल मंत्रालय ने छह रेल सेवाओं को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का फैसला लिया है। रेलवे के अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक 15 अक्टूबर से शुरू होने वाली छह रेल सेवाओं में हावड़ा-काठगोदाम सेवा भी शामिल है।

सूत्रों के मुताबिक बाघ एक्सप्रेस के निर्धारित समय पर ही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रोजाना हावड़ा से रवाना होगी। 17 अक्टूबर से काठगोदाम से रवाना होने का समय भी वही रहेगा। यहां बता दें कि कोरोना काल की वजह से मार्च माह से बाघ एक्सप्रेस बंद पड़ी है। सूत्रों फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में कितने व किस श्रेणी के कोच होंगे, यह स्पष्ट नहीं है। बाघ एक्सप्रेस में 17 कोच थे। इनमें दो एसी, पांच जनरल और 10 स्लीपर कोच रहते थे।

chat bot
आपका साथी