Coronavirus Lockdown : प्रवासियों को लेकर सूरत से लेकर लालकुआं पहुंची विशेष श्रमिक एक्सप्रेस

सोमवार को 12ः20 पर सूरत से विशेष श्रमिक एक्सप्रेस से 1595 प्रवासियों को लेकर लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंची।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 03:58 PM (IST)
Coronavirus Lockdown : प्रवासियों को लेकर सूरत से लेकर लालकुआं पहुंची विशेष श्रमिक एक्सप्रेस
Coronavirus Lockdown : प्रवासियों को लेकर सूरत से लेकर लालकुआं पहुंची विशेष श्रमिक एक्सप्रेस

लालकुआं, जेएनएन : प्रदेश सरकार और रेल मंत्रालय की पहल पर देश के विभिन्न प्रदेशों में लाकडाउन मे फंसे प्रवासियोें को ट्रेनों से लाने का सिलसिला जारी है। सोमवार को 12ः20 पर सूरत से विशेष श्रमिक एक्सप्रेस से 1595 प्रवासियों को लेकर लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंची।

इसमें अल्मोडा के 197 यात्री, उधमसिंह नगर के 35 , बागेश्वर के 417, चम्पावत के 116 , चमोली के 131 , देहरादून के 17, हरिद्वार के 14, पिथौरागढ़ के 336, उत्तरकाशी के 14, नैनीताल के 125, रुद्रप्रयाग के 51, टिहरी गढवाल के 86 एवं पौढी गढ़वाल के 56 यात्री लालकुआ जंक्शन पहुंचे। सभी प्रवासियों को उनके गृह जनपद पहुंचाने के लिए परिवहन निगम की 61 बसों का प्रबंध किया गया है।

ट्रेन पहुंचने पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा, सीडीओ विनीत कुमार, अपर जिलाधिकारी कैलाश सिंह टोलिया व अन्य प्रशासनिक अधिकारियोें ने प्रवासियों का स्वागत किया। यात्रा की थकान अपने राज्य पहुंचने से गायब हो गई थी। प्रवासियों चेहरों पर खुशी तैर रही थी।

एसएसपी व एसडीओ ने लाइन लगवाकर और फिजिकल डिस्टेंस मेटेंन करवा कर, उनके स्वास्थ्य की जांच कराई गई । फिर प्रवासियों को जलपान कराया गया। स्टेशन के प्रवेश एवं निकास द्वारों पर नागरिक पुलिस व रेलवे पुलिस बल की तैनाती रही। इस दौरान मौके पर सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी विवेक राय, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज यशपाल सिंह, एसीएमओ डा रश्मि पंत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बता दें क‍ि देरा शाम अहमदाबाद से उत्तराखंड के 1400 प्रवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन रविवार रात लालकुआं स्टेशन पहुंची थी। यात्रियों ने बताया कि अहमदाबाद में बस से लाकर रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के दौराना कहीं भी उनके स्वास्थ्य की जांच नहीं हुई। यहां तक की ट्रेन में बैठने के पहले थर्मल स्क्रीनिंग तक नहीं हुई। 

कोरोना पॉजिटिव को लाने वाली कार फिर पहाड़ चढ़ रही थी, छह लोग किए गए क्वारंटाइन 

अंडरग्राउंड नहर में गिरा नगर निगम का सुपरवाइजर, पुलिसकर्मियों ने डेढ घंटे रेस्क्यू कर बचाई जान   

chat bot
आपका साथी