बिंदुखत्ता में कच्ची शराब संग तस्कर गिरफ्तार

बिंदुखत्ता में कच्ची शराब बिकने की शिकायत पर आबकारी विभाग ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 11:45 PM (IST)
बिंदुखत्ता में कच्ची शराब संग तस्कर गिरफ्तार
बिंदुखत्ता में कच्ची शराब संग तस्कर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : बिंदुखत्ता में कच्ची शराब बिकने की शिकायत पर आबकारी विभाग ने एक तस्कर के ठिकाने पर छापा मारा। झोपड़ी से शराब बरामद करने के साथ ही तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उप निरीक्षक मोहन सिंह कोरंगा के नेतृत्व में टीम तस्करों की धरपकड़ के लिए लगाई गई। बिंदुखत्ता में टीम ने तस्कर को पकड़ने के लिए झोपड़ी के पास डेरा डाला। शाम सात बजे एक व्यक्ति आया और झोपड़ी खोलकर शराब बेचने लगा। इसी दौरान टीम ने झोपड़ी में छापा मारकर राजीव नगर बिंदुखत्ता निवासी संतोष कुमार को पकड़ लिया। आरोप है कि झोपड़ी की तलाशी में 10 कट्टों में भरी 500 पाउच कच्ची शराब की थैलिया बरामद हुईं हैं। हर थैली में 200 मिलीलीटर शराब भरी थी। छापामार दल में विजेंद्र जीना, पान सिंह तड़ागी, आनंद दोसाद व महेश लोहनी शामिल थे। मटरगली में लगी जाली उखाड़ ले गए चोर हल्द्वानी : फैशन स्ट्रीट के नाम से मशहूर मटरगली की नाली पर लगी लोहे की जाली चोर उखाड़ ले गए। डीके पार्क गेट के सामने भैरव मंदिर के पास नाली में जाली लगाई गई थी। जिससे आते-जाते समय अंधेरे व बरसात के दौरान लोग नाली में न गिरें। मटरगली व्यापारी एसोसिएशन ने नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया को ज्ञापन देकर दोबारा जाली लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, पंकज गुप्ता, सौरभ सिंघल, प्रेम चौधरी, लक्ष्मी नारायण, महेंद्र सिंह, मोईन बाबा, मनीष वर्मा सहित अन्य व्यापारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी