Coronavirus: नजीबाबाद से लौटे छह जमाती दिनेशपुर खत्ता से पकड़े गए Nainital News

ऊधमसिंह नगर पुलिस ने दिनेशपुर खत्ते से छह लोगों पकड़ा है। यह सभी लोग तब्लीगी जमात में शामिल होने के बाद नजीबाबाद से पैदल लौट रहे थे। सभी के नमूने लिए गए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 10:46 AM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 10:46 AM (IST)
Coronavirus: नजीबाबाद से लौटे छह जमाती दिनेशपुर खत्ता से पकड़े गए Nainital News
Coronavirus: नजीबाबाद से लौटे छह जमाती दिनेशपुर खत्ता से पकड़े गए Nainital News

रुद्रपुर, जेएनएन : पुलिस ने ग्राम जयनगर खत्ते से तब्लीगी जमात के छह लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए जमातियों को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना संदिग्ध आइसोलेशन वार्ड में रखा है, जबकि नमूने लेकर जांच के लिए हल्द्वानी भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग मार्च के दूसरे सप्ताह में नजीबाबाद मस्जिद से लौटे थे।

तीन जमाती जिले थे कोरोना पॉजिटिव 

मुरादाबाद जमात में शिरकत करके हल्द्वानी लौट रहे 13 लोगों को रुद्रपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उत्तराखंड सीमा पर बुधवार को पकड़ लिया था। उन्हें पंतनगर किसान भवन में आइसोलेट कर दिया गया। सभी के नमूने के लेकर जांच के लिए भेज दिए गए थे। जांच में तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। 

पुलिस की पूछताछ से खुला राज 

आइसोलेट किए गए जमातियों से पूछताछ के आधार पर एसएसपी बङ्क्षरदरजीत ङ्क्षसह एवं क्यूआरटी टीम ने ग्राम जयनगर खत्ते से जमात के छह अन्य संदिग्ध लोगों को पकड़कर जिला अस्पताल जांच के लिए भेज दिया, जहां पर सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। साथ ही इनके नमूने लेकर जांच के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है।

दिल्ली तब्लीगी जमात में हुए थे शामिल

सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि सभी लोग दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल होने के लिए निकले थे। वह 11 मार्च को हल्द्वानी पहुंचे। वहां कुछ दिन रुकने के बाद सभी नजीबाबाद पहुंचे, जहां लॉकडाउन से पैदल वापस आ गए। सभी की ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर कोरोना का संदिग्ध मानकर क्यूआरटी टीम ने जांच के लिए भेज दिया। सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। परिवार वालों को घर से न निकलने की सलाह दी गई है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव अग्रवाल ने बताया कि सभी छह लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है। जिसे हल्द्वानी भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस संक्रमित जमात के तीनों मरीजाेंं को एसटीएच में भर्ती कराया गया

यह भी पढ़ें : ओवररेटिंग और कम राशन देने पर राशन की दो दुकानें ससपेंड

chat bot
आपका साथी