महंगा पड़ा सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो शेयर करना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो शेयर करना युवक को महंगा पड़ा। पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 05:25 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 05:25 PM (IST)
महंगा पड़ा सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो शेयर करना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
महंगा पड़ा सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो शेयर करना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

किच्छा (ऊधमसिंह नगर) जेएनएन : सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो शेयर करना युवक को महंगा पड़ा। पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। एसआइ राजेंद्र प्रसाद को गश्त के दौरान चीनी मिल गेट के पास युवक संदिग्ध हालत में घूमता दिखाई दिया। पुलिस को देख वह चीनी मिल की तरफ भागने लगा। इस पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक ङ्क्षजदा कारतूस बरामद हुआ।  आरोपित की पहचान नवाज चौधरी उर्फ नाजिम, निवासी वार्ड नंबर 14 किच्छा के रूप में हुई। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

रिश्तेदारों को देख तमंचे का चढ़ा शौक

पुलिस सूत्रों के मुताबिक नवाज के रिश्तेदारों के पास लाइसेंसी शस्त्र हैं। उनसे बराबरी के चक्कर में उसने अपने पास अवैध तमंचा रखना शुरू कर दिया। इस बीच कई बार उसने सोशल साइट पर भी तमंचे के साथ फोटो शेयर की। तभी से वह पुलिस की नजर में था। शुक्रवार को उसे तमंचे के साथ धर लिया गया।

यह भी पढ़ें : रुड़की में युवक की गला रेतकर की हत्‍या, शव जंगल में फेंका

chat bot
आपका साथी