LIVE : वोटरों में जबर्दस्त उत्साह, दिग्‍गजों ने किया मतदान, देखिए तस्‍वीरें

कुमाऊं के सभी जिलों में सुबह आज बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई । युवा, बुजुर्ग और महिलाओं समेत सभी वर्ग के लोगों में चुनाव को लेकर खासा उत्‍साह नजर आया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:02 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:02 AM (IST)
LIVE : वोटरों में जबर्दस्त उत्साह, दिग्‍गजों ने किया मतदान, देखिए तस्‍वीरें
LIVE : वोटरों में जबर्दस्त उत्साह, दिग्‍गजों ने किया मतदान, देखिए तस्‍वीरें

नैनीताल जेएनएन : कुमाऊं के सभी जिलों में सुबह आज बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई । युवा, बुजुर्ग और महिलाओं समेत सभी वर्ग के लोगों में चुनाव को लेकर खासा उत्‍साह नजर आया। बूथाें के बाहर लगी लंबी-लंबी लाइनें मतदाताओं की जिम्‍मेदार का बोध करा रही हैं। आप खुद ही इन तस्‍वीरों को देखकर कुमाऊं में वोटरों के उत्‍साह का अंदाजा लगा सकते हैं।

हल्द्वानी अमृता आश्रम में मतदान करने के लिए कतार में खड़े लोग । इस बूथ पर महिलाओं की अच्‍छी खासी संख्‍या नजर आई।

भाजपा के मेयर पद के प्रत्‍याशी डॉ. जोगेन्‍द्र रौतेला काठगोदाम बालिका स्कूल में वोट डालते।

वोटिंग करने के बाद भाजपा के मेयर पद के प्रत्‍याशी डॉ. जोगेन्‍द्र रौतेला ने कुछ इस तरह से परिजनों के साथ वाेटिंग की अपील की।

हल्द्वानी के अमृता आश्रम में मतदान करने के लिए कतार में खड़े कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत।

 

देवलचौड़ मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए अलग-अलग पंक्ति में कतारबद्ध मतदाता। इस दौरान वाेटरों में खासा उत्‍साह नजर।

काठगोदाम नगर निगम इंटर कॉलेज मतदान को लगी मतदाताओं की कतार।

देवलचौड़ मतदान केंद्र पर पहुंचकर 80 साल की आमा ने किया अपने मत का प्रयो।

रामनगर नगर पालिका के चुनाव में लखनपुर में वोट देने के लाइन में लगे मतदाता। नगर के सभी मतदान केंद्र में सुबह 9 बजे तक मतदाताओं की भीड़ कम रही।

उम्र काे मात देकर काठगोदाम बालिका स्कूल में वोट डालने पहुंचे ये बुजुर्गवार।

हल्द्वानी राजपुरा में मतदान करने को लगी कतार।

 मतदान के दौरान रुद्रपुर की सड़कों पर कुछ इस तरह से सन्‍नाटा नजर आया।

शरीर की अक्षमता को मात देकर उम्र के अनुभव को समझते हुए आमा पहुंचीं मतदान करने।

 बनबसा में बच्‍चे को लेकर मतदान करने पहुंची महिला ने बच्‍चे को गार्ड को देकर अपने मत का प्रयोग किया।

अल्‍मोड़ा में पहली बार मतदान करने पहुंची इन बेटियों की खुशी देखते बन रही थीे।

दिव्‍यांग लोग भी अपने मतदान का प्रयोग करने में पीछे नहीं रहे।

सूबे के वित्‍त मंत्री प्रकाश पंत ने पिथौरागढ़ में अपने मत का प्रयोग किया।

बीमार मतदाताओं को परिजन कंधे पर लादकर बूथ पहुंचे।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय छड़ायल सुयाल के मतदान स्थल पर वोट देने के लिए कतार में खड़े कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य

chat bot
आपका साथी