हल्द्वानी के सौरभ रावत ने रणजी में सिक्कम के खिलाफ जमाया शानदार शतक

शहर के आवास विकास निवासी सौरभ रावत ने रणजी ट्रॉफी में शतक जताया है। उत्तराखंड से खेलते हुए सौरभ का रणजी में यह पहला शतक है। इससे पहले वह ओडिसा से खेलते आए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 10:43 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:43 AM (IST)
हल्द्वानी के सौरभ रावत ने रणजी में सिक्कम के खिलाफ जमाया शानदार शतक
हल्द्वानी के सौरभ रावत ने रणजी में सिक्कम के खिलाफ जमाया शानदार शतक

हल्द्वानी, जेएनएन : शहर के आवास विकास निवासी सौरभ रावत ने रणजी ट्रॉफी में शतक जताया है। उत्तराखंड से खेलते हुए सौरभ का रणजी में यह पहला शतक है। इससे पहले वह ओडिसा से खेलते आए हैं।

भुवनेश्वर में सिक्किम के साथ खेले जा रहे मैच में सौरभ रावत पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद 115 रन के स्कोर पर नॉट आउट हैं। सौरभ ने 256 गेंदों का सामना करते हुए यह स्कोर बनाया। कप्तान रजत भाटिया के साथ सौरभ ने पांचवे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। कप्तान रजत ने 121 रनों की पारी खेली। हल्द्वानी के ही वैभव भट्ट 15 के स्कोर पर नॉट आउट हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तराखंड की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 290 का स्कोर बना चुकी है। हिमालय क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी सौरभ की सफलता पर उनके कोच दान सिंह कन्याल ने खुशी व्यक्त की है। पहले मैन में सौरभ ने अद्र्धशतक लगाया था। विजय हजारे ट्राफी में भी सौरभ का अच्छा प्रदर्शन रहा।

यह भी पढ़ें : लोक संस्कृति से लेकर फिल्मी धुनों पर थिरके

chat bot
आपका साथी