अब कॉर्बेट पार्क में सैलानी करेंगे हाथी की सफारी

संवाद सहयोगी, रामनगर : कॉर्बेट पार्क प्रशासन अब सैलानियों को हाथी की सफारी भी कराएगा। यह जानकारी वन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 07:00 PM (IST)
अब कॉर्बेट पार्क में सैलानी करेंगे हाथी की सफारी
अब कॉर्बेट पार्क में सैलानी करेंगे हाथी की सफारी

संवाद सहयोगी, रामनगर : कॉर्बेट पार्क प्रशासन अब सैलानियों को हाथी की सफारी भी कराएगा। यह जानकारी वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से अब दस हाथियों को को लगाने का निर्णय टाइगर कंजरवेशन फाउडेशन फार कंजरवेशन की बैठक में लिया गया है। कर्नाटक से इन हाथियों को मंगाया गया है।

ढिकुली स्थित एक रिसॉर्ट में वन मंत्री ने कहा कि उन्होंने बताया उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार अब कॉर्बेट पार्क से प्राप्त आय को शत प्रतिशत पार्क के लिए खर्च किया जाएगा। जबकि पूर्व में केवल बीस प्रतिशत राशि ही पार्क को प्रशासन को खर्च के लिए मिलती थी और बाकी अस्सी प्रतिशत धनराशि प्रदेश सरकार के लिए राजस्व के रूप चली जाती थी, लेकिन अब इस सारी धनराशि से पार्क की व्यवस्था और सुरक्षा पहले के मुकाबले बेहतर हो सकेगी। कहा कि सीटीआर के आसपास के क्षेत्र के लोगो को रोजगार देने के लिए पार्क प्रशासन 50 जिप्सी वाहन परमिट जारी करेगा साथ ही 25 गाइडों को भी स्थानीय स्तर पर रोजगार देगा। वन चौकियों के आसपास सोलर फैंसिंग होगी। जंगल में सोलर के माध्यम माध्यम से बोर कराकर उस पानी का उपयोग चौकियों मे कार्यरत वन कर्मियों एवं वन्यजीवों के लिए किए जाने का भी प्रस्ताव है। इस दौरान मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक डीबीएस खाती, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक सुरेंद्र मेहरा, उपनिदेशक अमित वर्मा, डीएफ ओ नेहा वर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी