एनएसएस में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मान

जागरण संवाददाता, नैनीताल : डीएसबी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनएसएस में उ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Apr 2018 08:25 PM (IST) Updated:Mon, 09 Apr 2018 08:25 PM (IST)
एनएसएस में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मान
एनएसएस में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मान

जागरण संवाददाता, नैनीताल : डीएसबी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर एनएसएस में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर में रक्तदान भी किया गया।

सोमवार को जीबी पंत लाइब्रेरी में आयोजित समारोह का शुभारंभ कुलपति प्रो. डीके नौडि़याल, विवि कार्य परिषद सदस्य अरविंद पडियार, कार्यवाहक डीएसडब्लू प्रो चंद्रकला पंत, एनएसएस समन्वयक प्रो ललित तिवारी ने किया। इस मौके पर एक दिन में 384 रक्तदान कराने वाले ग्राफिक एरा भीमताल के संदीप बुधानी, एनएसएस स्वयंसेवी नैनीताल की दीक्षा बोहरा, रुद्रपुर की मोनिका बिष्ट व रामनगर के अक्षय काम्बोज को प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कुलपति के साथ ही समाजसेवी डॉ. सरस्वती खेतवाल, सर्वप्रिय कंसल, कुंदन नेगी, डॉ. कुमार तिवारी व कपिल चंद्रा को भी सम्मानित किया गया। परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी ने कुलपति का स्वागत किया, जबकि कार्यक्रम समन्वयक प्रो. ललित तिवारी ने एनएसएस की महत्ता बताई।

इस मौके पर डॉ. शुचि बिष्ट, प्रो. हरीश चंद्र सिंह बिष्ट, डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीरजा पांडे, डॉ. हेमवती नंदन पनेरु, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. सोहेल जावेद, डॉ. नंदन बिष्ट, डॉ. स्पर्श भट्ट, डॉ. प्रियंका रुवाली, डॉ. गिरीश रंजन तिवारी, बृजमोहन, डॉ. रवि जोशी, विधान चौधरी, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक मेहरा, दीपक मेलकानी व गरिमा जोशी आदि मौजूद थे।

बिना प्रस्ताव के मांगी दोगुनी ग्रांट, कुलपति ने कसा तंज

नैनीताल : कार्यक्रम में लाइब्रेरी के प्रभारी सुचेतन साह ने अनुदान सालाना पांच लाख से बढ़ाकर दस लाख करने, ऑनलाइन डाटा बेस की सुविधा प्रदान करने, लाइब्रेरी की टाइमिंग बढ़ाने व सॉफ्टवेयर लगाने की मांग की। साह ने छात्रों की तालियां बजवाकर समर्थन भी जता दिया। इस पर कुलपति ने हैरानी जताई कि जिन मांगों का उल्लेख हो रहा है, उसके बारे में आज तक विवि को आधिकारिक प्रस्ताव तक नहीं भेजे गए।

chat bot
आपका साथी