रेलवे का अजब हाल, नैनी-दून एक्सप्रेस का संचालन निरस्‍त होने के बाद भी हो रहा रिजर्वेश

रेलपे ने नवंबर से फरवरी तक काठगोदाम-देहरादून व नैनी-दून एक्सप्रेस (दोनों अप-डाउन) का संचालन रद कर दिए हैं मगर इनके टिकटों की बुकिंग अब भी चालू है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 03:08 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 03:08 PM (IST)
रेलवे का अजब हाल, नैनी-दून एक्सप्रेस का संचालन निरस्‍त होने के बाद भी हो रहा रिजर्वेश
रेलवे का अजब हाल, नैनी-दून एक्सप्रेस का संचालन निरस्‍त होने के बाद भी हो रहा रिजर्वेश

हल्द्वानी, जेएनएन : रेलवे की लापरवाही के कारण यात्रियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। महकमे ने नवंबर से फरवरी तक काठगोदाम-देहरादून व नैनी-दून एक्सप्रेस (दोनों अप-डाउन) का संचालन रद कर दिए हैं, मगर इनके टिकटों की बुकिंग अब भी चालू है।

देहरादून स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के काम के कारण पिछले महीने ही रेलवे ने सूचना जारी की थी कि काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 14119 का संचालन नौ नवंबर से छह फरवरी तक और देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस 14120 का संचालन दस नवंबर से सात फरवरी तक ठप रहेगा। यही नहीं काठगोदाम से चलने वाली ट्रेन नैनी-दून एक्सप्रेस 12092 भी दस नवंबर से सात फरवरी तक रद रहने की बात कही थी, मगर इन ट्रेनों के रद किए जाने की सूचना प्रसारित किए जाने के करीब एक महीने बाद भी आरक्षण टिकटों की बुकिंग बंद नहीं हुई है। अब यात्री इसे लेकर दुविधा में हैं। इससे पहले भी इंटरलॉकिंग व अन्य कारणों की वजह से कई बार ट्रेनों के रद होने के बावजूद टिकटों की बुकिंग बंद न किए जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। 

बुकिंग की सेवा दिल्‍ली से होती है संचालित

राजेंद्र सिंह, रेलवे इज्जतनगर मंडल, पीआरओ ने बताया कि विभाग ने ट्रेनों के निरस्त होने की सूचना लोगों तक पहुंचा दी हैं, जहां तक टिकटों की बुकिंग की बात है तो यह सेवा दिल्ली से संचालित होती है। 

chat bot
आपका साथी