मनमानी फीस मामले में खतरे में पड़ी 12 स्कूलों की मान्यता, 40 स्कूल जांच के दायरे में

अधिक फीस वसूलने के मामले में फंसे शहर के 12 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता पर खतरा मंडराने लगा है। विभाग ने इन सभी स्कूलों को नोटिस भेजकर 10 अक्टूबर तक जवाब मांगा है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:05 PM (IST)
मनमानी फीस मामले में खतरे में पड़ी 12 स्कूलों की मान्यता, 40 स्कूल जांच के दायरे में
मनमानी फीस मामले में खतरे में पड़ी 12 स्कूलों की मान्यता, 40 स्कूल जांच के दायरे में

हल्द्वानी, जेएनएन: अधिक फीस वसूलने के मामले में फंसे शहर के 12 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता पर खतरा मंडराने लगा है। विभाग ने इन सभी स्कूलों को नोटिस भेजकर 10 अक्टूबर तक जवाब मांगा है। जवाब न मिलने पर एनओसी रद हो सकती है जिसके चलते मान्यता स्वतरू ही समाप्त हो जाएगी। इधर, विभाग ने अब दूसरे चरण में 40 अन्य प्राइवेट स्कूलों की जांच करेगा। 

पहले चरण में शिक्षा विभाग की टीमों ने दो दिन में 40 स्कूलों के खिलाफ अधिक फीस वसूली की शिकायतें दर्ज की थी। अभिभावकों की ओर से दिए गए दस्तावेजों की जांच के बाद इनमें से 12 स्कूलों में अधिक फीस वसूली की पुष्टि हुई थी। कार्रवाई करते हुए विभाग ने इन सभी को नोटिस भेज दिया है। वहीं, अब दूसरे चरण की जांच प्रक्रिया भी शुरू होगी। इसके लिए हल्द्वानी और लालकुआं क्षेत्र के 40 स्कूलों को चिह्नित किया गया है। आठ स्कूलों में जांच केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 23 और 24 सितंबर को अभिभावकों की शिकायतें सुनी जाएंगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल कमलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि नोटिस भेजे गए प्राइवेट स्कूलों को दस अक्टूबर तक हर हालत में अपना पक्ष रखना होगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर एनओसी की शर्त के आधार पर शासन या विभाग के निर्देशों के अनुपालन में एनओसी रद कर दी जाएगी। जिसके बाद मान्यता स्वतरू ही समाप्त हो जाती है। 

23 सितंबर को इन स्कूलों की जांच 

दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल-होली एंजेल पब्लिक स्कूल हीरानगर, द्रोण पब्लिक स्कूल राजपुरा, सेक्रेड हार्ट स्कूल, हाई लैंडर्स स्कूल, दीक्षांत इंटरनेशनल

ःसी ग्रीन वैली स्कूल-सैंट ल्यूक स्कूल दमुआढूंगा, सी ग्रीन वैली स्कूल, बाल संसार इंटर कॉलेज काठगोदाम, हीरा कॉन्वेंट स्कूल मुखानी, वेदांतम स्कूल दमुआढूंगा

ःहोली ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल लालकुआं-होली ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल लालकुआं, ग्रीनवुड एकेडमी, एसकेएम कॉन्वेंट, चाइल्ड सेक्रेट हाइस्कूल लालकुआं, एक्सपोनेंसियल पब्लिक स्कूल लालकुआं

ःकिंग्सफोर्ड स्कूल कुसुमखेड़ा-आधारशिला पब्लिक स्कूल, किंग्सफोर्ड पब्लिक स्कूल कुसुमखेड़ा, एसेंट पब्लिक स्कूल कमलुआगांजा, डीपीएस लामाचैड़, आनंदा एकेडमी

24 सितंबर को इन स्कूलों की होगी जांच 

ःकेवी कॉन्वेंट स्कूल रामपुर रोड-महर्षि विद्या मंदिर हल्द्वानी, डीपीएस फुटकुआं, विज्डम पब्लिक स्कूल, जस गोविंद पब्लिक स्कूल, केवी कॉन्वेंट स्कूल रामपुर रोड

ःदून कॉन्वेंट स्कूल गौजाजाली-न्यू ऑक्सफोर्ड स्कूल गौजाजाली, टीआरवी स्कूल गौजाजाली, दून कॉन्वेंट स्कूल गौजाजाली, शैमफोर्ड स्कूल मोटाहल्दू, ग्री सिटी पब्लिक स्कूल गौजाजाली 

ःचिल्ड्रेंस एकेडमी हल्दूचैड़-भारतीय वीर सैनिक स्कूल, चिल्ड्रेंस एकेडमी हल्दूचैड़, इंद्रा एकेडमी हल्दूचैड़, जय अरिहंत स्कूल, एनकेबी पब्लिक स्कूल

ःहीरा कुंवर पब्लिक स्कूल-वैंडी पब्लिक स्कूल, इम्पीरियल पब्लिक स्कूल, हीरा कुंवर पब्लिक स्कूल, पर्वत पब्लिक स्कूल, जीडीजीएम स्कूल नयागांव कटान

chat bot
आपका साथी