वीडियो कॉल पर भाई की उतारी आरती, मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

त्योहार में एक-दूसरे के साथ बैठकर मीठे पकवान खाने का स्वाद लेने से रिश्तों में भ्भी मिठास बढ़ती हैद्ध

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:00 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 06:11 AM (IST)
वीडियो कॉल पर भाई की उतारी आरती, मनाया रक्षाबंधन का त्योहार
वीडियो कॉल पर भाई की उतारी आरती, मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : त्योहार में एक-दूसरे के साथ बैठकर मीठे पकवान खाने का स्वाद लेने से रिश्तों की मिठास भी बढ़ जाती है। मौका रक्षाबंधन का हो तो भाई-बहन का प्यार और भी बढ़ जाता है, जब दूर-दराज रह रहे भाई-बहन इस पर्व के बहाने एक-दूसरे मिलते हैं। मगर इस बार खुशियां तो बिल्कुल वैसी हैं, बस त्योहार मनाने का ट्रेंड बदल गया है। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार रक्षाबंधन पर भाई-बहन एक-दूसरे से दूर रहे तो बहनों ने वीडियोकाल पर ही भाई की आरती उतारकर रक्षाबंधन मनाया। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए हिदायत भी दी। पहले बीमारी से बचना जरूरी है

जज फार्म निवासी पूनम साह ने कहा कि वीडियोकाल पर भाई को पर्व की ढेरों बधाई दी। वीडियोकॉल पर भाई की आरती उतारी और उसके उज्जवल भविष्य व कोरोना महामारी से बचाव के लिए दुआ की। भाई को पहले ही ऑनलाइन बुक कर राखी भेज दी थी। भाई राजस्थान में, फिर भी निभाई सारी रस्म

मुखानी निवासी मीना उप्रेती ने बताया कि भाई गुजरात में रहता है। रक्षाबंधन पर आने का प्लान था, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण उसका आना कैंसिल हो गया। कहा कि इस महामारी से पहले बचाव करना जरूरी है। मैने वीडियोकाल पर रक्षाबंधन त्योहार मनाया। ग होटल में क्वारंटाइन बहन से राखी बंधवाने पहुंचा भाई

एसटीएच में कार्यरत नर्स रीता रौतला होटल में क्वारंटाइन हैं। भाई मनीष रौतेला फार्मासिस्ट है। ड्यूटी करने के बाद राखी बंधवाने वह होटल पहुंच गया। संकटकाल में भी यहां भाई-बहन का प्यार कम नहीं हुआ। त्योहार के बहाने दोनों ने संदेश भी दिया कि कोविड की रोकथाम के लिए एहतियात जरूरी है।

chat bot
आपका साथी