की-मैन की सतर्कता से बड़ा हादसा टला, टूट गया था रेलवे ट्रैक, सूचना पर आनन-फानन में किया दुरुस्‍त

की-मैन की सतर्कता से रेलवे का बड़ा हादसा टल गया। समय रहते ट्रैक टूटा देख सूचना दी गई। इससे करीब ट्रेन 15-20 मिनट ट्रेक पर खड़ी रही।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 11:37 AM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 11:37 AM (IST)
की-मैन की सतर्कता से बड़ा हादसा टला, टूट गया था रेलवे ट्रैक, सूचना पर आनन-फानन में किया दुरुस्‍त
की-मैन की सतर्कता से बड़ा हादसा टला, टूट गया था रेलवे ट्रैक, सूचना पर आनन-फानन में किया दुरुस्‍त

काशीपुर, जेएनएन : की-मैन की सतर्कता से रेलवे ट्रैक पर बड़ा हादसा टल गया। समय रहते ट्रैक टूटा देख सूचना दी गई। इससे करीब ट्रेन 15-20 मिनट ट्रेक पर खड़ी रही। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ द्वारा ट्रेक की मरम्मत किए जाने के बाद ट्रेन को आगे भेजा गया।

ट्रेन संख्या 55321 रामनगर-मुरादाबाद पैसेंजर रोजाना काशीपुर से सुबह 9:02 बजे मुरादाबाद के लिए निकलती है। काशीपुर से ट्रेन निकलते ही ग्राम बांसखेड़ा कला स्थित इंटर कॉलेज के पास की-मैन ने रेलवे ट्रैक की बेल्डिंग टूटी देखी। आनन फानन इसकी जानकारी काशीपुर रेलवे स्टेशन पर संपर्क कर दी गई। जिसके बाद ट्रेन चालक से संपर्क कर ट्रेन को रोका गया। इधर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ देवराज सिंह भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने रेल पथ की मरम्मत की। इसके बाद ट्रेन को आगे भेजा गया। सूचना मिल रही थी कि रेलवे ट्रेक से किसी ने छेड़छाड़ की है, लेकिन पीडब्ल्यूआइ सिंह का कहना है कि पटरी की बेल्डिंग टूटी थी। किसी ने छेड़छाड़ नहीं की थी। रेल पथ की मरम्मत करने के कारण ट्रेन को करीब 15-20 मिनट ट्रेक पर खड़ा करना पड़ा। समय रहते घटना की जानकारी मिल गई थी।

यह भी पढ़ें : नशे में कार चालक ने बैंक्वेट हॉल के आगे चार लोगों को रौंदा, दुल्‍हन के दो भाइयों समेत तीन की मौत

यह भी पढ़ें : सूदखोर से परेशान चिकन कारोबारी ने जहर पीकर की खुदकुशी, घर के कागजात रख लिया था गिरवी

chat bot
आपका साथी