एनएच मुआवजा घोटाला मामले में एंटी करप्शन कोर्ट में पेश हुए प्रिया और सुधीर

एनएच मुआवजा घोटाला मामले में जिला जज एवं विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण नरेंद्र दत्त की कोर्ट में आरोपित बिल्डर प्रिया शर्मा व सुधीर चावला पेश हुए।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:53 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:53 AM (IST)
एनएच मुआवजा घोटाला मामले में एंटी करप्शन कोर्ट में पेश हुए प्रिया और सुधीर
एनएच मुआवजा घोटाला मामले में एंटी करप्शन कोर्ट में पेश हुए प्रिया और सुधीर

नैनीताल, जेएनएन : एनएच मुआवजा घोटाला मामले में जिला जज एवं विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण नरेंद्र दत्त की कोर्ट में आरोपित बिल्डर प्रिया शर्मा व सुधीर चावला पेश हुए। प्रिया व सुधीर के अधिवक्ता द्वारा समय मांगने के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई पहली दिसंबर नियत कर दी। पिछले दिनों कोर्ट ने दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एसआइटी की ओर से दायर चार्जशीट में साक्ष्य होना पाया था, जिसके बाद दोनों को आरोप तय करने के लिए तलब किया गया था।

यहां बता दें कि एनएच घोटाला मामले के विवेचक सीओ स्वतंत्र कुमार द्वारा इसी साल 26 जनवरी को एलायंड इंफ्रा की प्रिया शर्मा निवासी नीलियम कॉलोनी हल्द्वानी व सुधीर चावला निदेशक एलायंस कॉलॉनी रुद्रपुर के खिलाफ भ्रष्टïाचार निवारण अधिनियम, 120 बी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान पता चला कि प्रिया ने कृषि भूमि को अकृषि कर 23 करोड़ का प्रतिकर प्राप्त किया, जिसमें से 40 फीसद रकम बिचौलिए जीशान के खाते में जमा की। इसमें से प्रिया ने डेढ़ करोड़ कमीशन लिया। कोर्ट ने प्रिया व सुधीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत साक्ष्य होना पाया। सोमवार को एंटी करप्शन कोर्ट के जज नरेंद्र दत्त की कोर्ट में प्रिया व सुधीर पेश हुए। दोनों के अधिवक्ताओं ने अदालत से समय मांगा, जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि पहली दिसंबर नियत कर दी। डीजीसी फौजदारी सुशील कुमार शर्मा के अनुसार आरोप तय होने के दोनों के खिलाफ अभियोजन द्वारा गवाही की जाएगी।

chat bot
आपका साथी