पंचायत चुनाव की तैयारी : 107 बीएलओ, संगणकों तथा सुपर वाईजरों को दिया गया प्रशिक्षण

पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। शनिवार को ब्लॉक सभागार में 107 बीएलओ संगणकों तथा सुपर वाईजरों को प्रशिक्षण दिया गया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 02:03 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 02:03 PM (IST)
पंचायत चुनाव की तैयारी : 107 बीएलओ, संगणकों तथा सुपर वाईजरों को दिया गया प्रशिक्षण
पंचायत चुनाव की तैयारी : 107 बीएलओ, संगणकों तथा सुपर वाईजरों को दिया गया प्रशिक्षण

हल्द्वानी, जेएनएन : पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। शनिवार को ब्लॉक सभागार में 107 बीएलओ, संगणकों तथा सुपर वाईजरों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें बताया गया कि गांव में किसी एक जगह बैठकर निर्वाचन कार्ड भरने की प्रवृत्ति का वह त्याग करें और प्रत्येक घर में जाकर पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही सही तरीके से निर्वाचक नामावली में मतदाता का नाम-पता भरें। निर्वाचन आयोग इस कार्य का स्थलीय परीक्षण भी करेगा।

प्रशिक्षण में खंड विकास अधिकारी एचएस मेहरा ने कहा कि संगणक प्रत्येक व्यक्ति के घर जाकर एक जनवरी 2019 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पात्र व्यक्तियों का विवरण तैयार करें। प्रशिक्षण में बीएलओ को उनके कार्य क्षेत्र के बारे में बताया गया। साथ ही निर्वाचन क्षेत्र वार्ड के अंतर्गत स्थित मकान संख्या की तालिका और ग्राम पंचायत में सम्मिलित राजस्व ग्राम पंचायत, वार्ड का नजरी नक्शा दिया गया। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी पंचायत बसंत सिंह मेहरा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विनोद कुमार भट्ट, हेमा बृजवाल सहित अन्य ब्लाक अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, डीएम बोले-घर-घर जाकर परिवार का डेटा जुटाएं

chat bot
आपका साथी