प्रकाश धामी हत्‍याकांड: हत्‍यारोपि‍त गंगवार बंधुओं व उनके सहयोगी का आपराधिक र‍िकार्ड, दर्ज हैं 36 मुकदमे

प्रकाश धामी की हत्या का षड़यंत्र रचने वाले फरार पूर्व सभासद और उसके छोटे भाई तथा साथी पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 2500-2500 रुपये का इनाम घोषित किया है। तीनों का ही लंबा अपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ 36 केस दर्ज हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:33 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:33 PM (IST)
प्रकाश धामी हत्‍याकांड: हत्‍यारोपि‍त गंगवार बंधुओं व उनके सहयोगी का आपराधिक र‍िकार्ड, दर्ज हैं 36 मुकदमे
आरोप‍ित की ग‍िरफ्तारी के बाद जानकारी देते पुलि‍स के अधिकारी।

रुद्रपुर, जेएनएन: पार्षद प्रकाश धामी की हत्या का षड़यंत्र रचने वाले फरार पूर्व सभासद और उसके छोटे भाई तथा साथी पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने 2500-2500 रुपये का इनाम घोषित किया है। तीनों का ही लंबा अपराधिक इतिहास है और उनके खिलाफ 36 केस दर्ज हैं। भाजपा समर्थित पार्षद प्रकाश धामी की हत्या का षड़यंत्र भदईपुरा निवासी राजेश गंगवार और उसके छोटे भाई अन्नू गंगवार ने रचा था। इसके लिए उन्होंने अपने सितारगंज निवासी साथी दिनेश शर्मा को भी षड़यंत्र में शामिल किया था।

पार्षद की हत्या के बाद पुलिस ने शक के आधार पर पूर्व सभासद राजेश गंगवार को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। इसके बाद गंगवार लापता हो गया था। जब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो हत्या का शक गंगवार भाइयों पर गया। इधर, शूटर की गिरफ्तारी के बाद इसकी पुष्टि हो गई। हालांकि पुलिस टीम सभी फरार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने हत्या में शामिल पूर्व सभासद राजेश गंगवार पर हत्या, जानलेवा हमला, आम्सZ एक्ट समेत दर्ज 20 मुकदमे और उसके भाई अन्नू गंगवार उर्फ मनोज उर्फ गुलाब सिंह पर 14 तथा दिनेश शर्मा पर दर्ज दो केस को देखते हुए 2500-2500 रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि तीनों इनामी बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। गिरफ्तारी न होने पर इनके खिलाफ इनाम की राशि बढ़ाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी