चम्पावत में चिटफंड घोटाले के दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जनहित निधि लिमिटेड नामक चिटफंट कम्पनी के माध्यम से क्षेत्र के लगभग 550 लोगों से लाखों रुपये का गबन करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से की गई है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 07:45 PM (IST)
चम्पावत में चिटफंड घोटाले के दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस 13 जुलाई को कम्पनी की डायरेक्टर ममता यादव पत्नी अजय यादव को गिरफ्तार कर चुकी है।

संवाद सहयोगी, टनकपुर : लोहाघाट व टनकपुर क्षेत्र के अंतर्गत जनहित निधि लिमिटेड नामक चिटफंट कम्पनी के माध्यम से क्षेत्र के लगभग 550 लोगों से लाखों रुपये का गबन करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से की गई है। कंपनी की मैनेजर को पूर्व में ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

जनहित निधि लिमिटेड टनकपुर ब्रांच में कार्यरत पार्वती कलौनी पत्नी परीश जोशी निवासी पीलीभीत चुंगी, पुराना आरटीओ कार्यालय टनकपुर ने पुलिस में संस्था के चेयरमैन अजय यादव एवं सरिता केसरवानी, रवीश यादव, ममता यादव, मनीष उर्फ अभिषेक यादव, निगम यादव पर ग्राहकों का पैसा लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुदकमा दर्ज लिया था। इसके अलावा लोहाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत भी जनहित निधि लिमिटेड शाखा द्वारा लगभग 250 लोगों से लाखों रुपयों का गबन करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपितों को पकडऩे के लिए जाल बिछाया जा रहा है। पुलिस 13 जुलाई को कम्पनी की डायरेक्टर ममता यादव पत्नी अजय यादव को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने अब मामले में रवीश कुमार पुत्र कृपाल सिंह, निवासी, पाठगी तिराहा, थाना काठ, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से और निगम सिंह पुत्र गनपत सिंह, निवासी. मोहल्ला पितल बस्ती, थाना कठघर, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में नवल किशोर,गुलाम जिलानी, हरीश नाथ, सुरेन्द्र सिंह, भुवन पाण्डेय शामिल थे।

chat bot
आपका साथी