खैर की लकड़ी के साथ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

हल्द्वानी पुलिस टीम ने खैर की लकड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी पर संबंधित धाराओं में कार्रवार्इ की जा रही है।

By Raksha PanthariEdited By: Publish:Fri, 19 Jan 2018 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jan 2018 06:55 PM (IST)
खैर की लकड़ी के साथ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
खैर की लकड़ी के साथ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

हल्द्वानी, [जेएनएन]: हल्द्वानी में एसओजी और पुलिस ने संयुक्त कार्रवार्इ करते एक लकड़ी तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से खैर की लकड़ी से भरा वाहन  बरामद किया है।  

दरअसल, एसओजी प्रभारी रूप नारायण गौतम और सकेनिया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मझरासिला गांव से गदरपुर की ओर एक वाहन में खैर की लकड़ी लार्इ जा रही है। सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान एसओजी और पुलिस की टीम ने वाहन चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वो नहीं रुका। जिसपर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन से खैर की लकड़ी बरामद की। 

कब्जे में लिए गए वाहन से खैर के 41 लट्ठे बरामद किए गए हैं। टीम ने खैर की लकड़ी को वन सुरक्षा दल कार्यालय में रखवा दिया। बरामद खैर की कीमत करीब पचास हजार आंकी जा रही है। 

यह भी पढ़ें: गुलदार की तीन खालों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश पुलिस ने चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: नेपाल से लाई गई चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी