घटनाओं के बाद अब लकीर पीट रही पुलिस

हत्या, लूट व डकैती जैसी जघन्य वारदात के साथ चोरी, झपटमारी की घटनाओं के बाद अब पुलिस लकीर पीटती दिख रही है।

By Edited By: Publish:Sat, 16 Jun 2018 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jun 2018 02:51 PM (IST)
घटनाओं के बाद अब लकीर पीट रही पुलिस
घटनाओं के बाद अब लकीर पीट रही पुलिस
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : हत्या, लूट व डकैती जैसी जघन्य वारदात के साथ चोरी, झपटमारी की घटनाओं के बाद अब पुलिस लकीर पीटती दिख रही है। पुलिस टीमों ने रात में जगह-जगह पिकेट लगाकर शहर में आने-जाने वाले वाहनों व इसमें सवार लोगों की जांच शुरू कर दी है। बकायदा वाहनों के नंबर रजिस्टर में दर्ज कर परिवहन विभाग के एप से भी जांच की जा रही है। शहर में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस चौकसी का दावा करती है, पर ताबड़तोड़ वारदातें इसकी कलई खोल रही हैं। शुक्रवार देर रात एसएसपी ने हल्द्वानी सर्किल के सभी थानाध्यक्षों की बैठक लेकर गश्त व पिकेट बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गश्त व पिकेट में तैनात जवानों को लाठी-डंडे व असलहो के साथ डायरी रखने के भी निर्देश दिए। इसमें शहर में आने-जाने वाहनों के नंबर, सवार यात्रियों के नाम-पते दर्ज करने के लिए कहा गया। ======== आखिरकार एसएसपी को खुद उतरना पड़ा सड़क पर बैठकों में बार-बार कहने के बाद भी गश्त व पिकेट में तैनात जवानों कह लापरवाही के चलते जिले के कप्तान को खुद सड़क पर उतरना पड़ा है। शुक्रवार रात दो बजे अचानक खुद एसएसपी सुरक्षा का जायजा लेने के लिए निकल पड़े। चार बजे तक उन्होंने हल्द्वानी, काठगोदाम, मुखानी, हीरानगर, टीपी नगर क्षेत्र में तैनात गश्त व पिकेट की जांच की। इस दौरान भी उन्होंने जवानों को ब्रीफ कर आदेशों का गंभीरता से अनुपालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सड़कों व गलियों में मिले संदिग्धों से भी पूछताछ की। एसएसपी के खुद सड़क पर उतरने से पूरी रात मातहतों में खलबली मची रही। ======== कारोबारी के घर पर फोर्स तैनात सुरक्षा की दृष्टि से एसएसपी ने कारोबारी सौरभ कौशल के घर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी है। देर रात करीब एक बजे एसएसपी ने खुद कारोबारी के घर का दौरा किया और सुरक्षा का जायजा लिया।
chat bot
आपका साथी