सिल्टोना गाव में चाय बगान के लिए रोपे गए पौधे

बेतालघाट ब्लाक के गावों में पर्यटक अब उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के चाय बगानों का लुफ्त उठा सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:59 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:59 PM (IST)
सिल्टोना गाव में चाय बगान के लिए रोपे गए पौधे
सिल्टोना गाव में चाय बगान के लिए रोपे गए पौधे

संवाद सूत्र, गरमपानी : बेतालघाट ब्लाक के गावों में पर्यटक अब उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के चाय बागानों का लुफ्त उठा सकेंगे। ब्लाक के तीन गावों में करीब चार हेक्टेयर से अधिक भूमि में बागान स्थापित करने की तैयारी तेज हो गई है। जो महिलाओं की आर्थिकी सुधार में मददगार बनेगा।

बेतालघाट ब्लाक के सिल्टोना, नौणा तथा गरजौली गाव को अब चाय बागान विकसित करने के लिए तीनों गावों में पांच हेक्टेयर भूमि चिह्नित कर पौधे भी रोप दिए गए हैं। खास बात यह है कि बागानों में गाव की करीब 50 से ज्यादा स्थानीय महिलाओं को ही रोजगार दिया गया है। प्रत्येक महिला को 316 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय भी दिया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पहले चरण में पौधे रोपे जा चुके हैं वहीं पौधों की देखभाल भी की जा रही है। करीब तीन साल के बाद घोड़ाखाल (भवाली) स्थित चाय फैक्ट्री में तीनों गावों से चाय के पौधों से तैयार पत्तियां भी भेजी जाएंगी। बागान तैयार हो जाने के बाद पर्यटक भी गाव में पहुंचकर बागान का आनंद ले सकेंगे। पर्यटकों के पहुंचने के बाद गावों में पर्यटन व्यवसाय के बढ़ने की संभावना है। ब्लाक के तीन गावों में चाय बागान की तैयारी से ग्रामीण भी खुश हैं। उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के फील्डर सहायक आन सिंह मेहरा के अनुसार चाय बागान स्थापित करने के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। रोजाना मानीटरिग कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भी भेजी जा रही है। चाय बगान हो जाने से पर्यटक आने की उम्मीद है। जिससे वहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

chat bot
आपका साथी