किराया मांगने पर टेंपो चालक को पेड़ से बांधकर पीटा

टेंपों का किराया मांगने से भड़के आठ लोगों ने एक युवक को जबरन बगीचे में ले जाकर पेड़ से बांधकर लात घूंसों से पीट दिया।

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jul 2018 05:04 PM (IST)
किराया मांगने पर टेंपो चालक को पेड़ से बांधकर पीटा
किराया मांगने पर टेंपो चालक को पेड़ से बांधकर पीटा
रामनगर: टेंपों का किराया मांगने से भड़के आठ लोगों ने एक युवक को जबरन बगीचे में ले जाकर पेड़ से बांधकर लात घूंसों से पीट दिया। आरोपितों ने उसकी जेब से दो हजार रुपये भी निकाल लिए। जानकारी पाकर उसे बचाने आए पिता को भी दबंगों ने नहीं बख्शा। उनकी भी पिटाई कर आरोपित युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। युवक का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। अस्पताल में भर्ती ग्राम टांडा मल्लू निवासी आदिल ने बताया कि वह टेंपो चलाता है। शुक्रवार को उसके गांव के चार लोग घर पहुंचे और उन्हें टेड़ा छोड़कर आने के लिए कहा। उसने उन्हें टेड़ा ले जाकर छोड़ दिया और किराया मांगा। इस पर युवकों ने पैसे देने से मना कर दिया और उसे धमकाने लगे। इस बात को लेकर उनमें बहस हो गई और वह बिना पैसे लिए ही वहां से चला आया। आदिल ने बताया कि शाम करीब छह बजे वह टेंपो से घर जा रहा था। घर से कुछ दूर पहले सभी आरोपित भी वहीं पहुंच गए और टेंपो रुकवा लिया। उसने इस बारे में पूछा तो टेड़ा में पैसे मांगने पर हुए विवाद को लेकर उससे मारपीट करने लगे। इसके बाद वे उसे खींचकर पास के ही एक बगीचे में ले गए, जहां उसे पेड़ से बांध दिया और मारपीट शुरू कर दी। इस बीच उसके पिता फरजन को किसी ने इसकी जानकारी दे दी तो वे आदिल को बचाने बगीचे में पहुंच गए, जहां चार युवकों ने बेटे को समझाने की बात कहते हुए उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपित धमकी देकर चले गए। पिता ने आदिल को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। शनिवार शाम को घायल आदिल की मां ताहिरा ने दो नामजद आरोपित समेत चार के खिलाफ पीरूमदारा चौकी में तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। उसका कहना है कि जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। ताहिरा ने बताया कि आरोपित उनसे पहले से ही रंजिश रखते हैं।
chat bot
आपका साथी