मंदिर की भूमि पर हो रहे निर्माण की जांच के आदेश

जासं हल्द्वानी कठघरिया स्थित बाबा हैड़ाखान मंदिर की भूमि पर किए जा रहे निर्माण कार्य का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार को एसडीएम विवेक राय ने उक्त निर्माण कार्य की जांच के आदेश जिला विकास प्राधिकरण को दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 07:20 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 07:20 PM (IST)
मंदिर की भूमि पर हो रहे निर्माण की जांच के आदेश
मंदिर की भूमि पर हो रहे निर्माण की जांच के आदेश

जासं, हल्द्वानी : कठघरिया स्थित बाबा हैड़ाखान मंदिर की भूमि पर किए जा रहे निर्माण कार्य का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार को एसडीएम विवेक राय ने उक्त निर्माण कार्य की जांच के आदेश जिला विकास प्राधिकरण को दिए हैं। ग्रामीणों के अनुसार मंदिर की करीब पांच एकड़ भूमि पर कुछ लोगों द्वारा निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए क्षेत्र की जनता को विश्वास में नहीं लिया गया। सोमवार को क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और लोगों की तरफ से एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। एसडीएम ने जिला विकास प्राधिकरण सचिव, क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त सचिव और तहसीलदार को पत्र जारी कर कार्यवाही करने को कहा है। ज्ञापन में बजूनिया हल्दू के क्षेपं सदस्य अक्षय सुयाल, क्षेपं सदस्य रामणी आनसिंह के तरुण बिष्ट, ग्राम प्रधान मनीष आर्या, ग्राम प्रधान रवि जीना आदि के हस्ताक्षर शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी