कोरोना के चलते यात्री घटे तो पूर्वोत्तर रेलवे ने निरस्त की 20 ट्रेनें

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलगाडिय़ों का संचालन फिर से स्थगित कर दिया है। जिसे अगली सूचना तक स्थगित करने की बात कही जा रही है। जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इज्जतनगर मंडल की कुल 20 रेलगाडिय़ां निरस्त की गई हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 08:49 PM (IST)
कोरोना के चलते यात्री घटे तो पूर्वोत्तर रेलवे ने निरस्त की 20 ट्रेनें
यात्रियों के लिए मुश्किल अवश्य बढ़ गई है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कोरोना संक्रमण के बीच पूर्वोत्तर रेलवे ने 20 रेलगाडिय़ां अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी हैं। जिसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने परिचालनिक कठिनाइयों व अपर्याप्त यात्री संख्या का हवाला दिया है। फिलहाल यात्रियों के लिए मुश्किल अवश्य बढ़ गई है।

  कोरोना महामारी के दौरान रेल यात्रा एक सुरक्षित यातायात साधन के रूप मेंं जानी जाती है। कोरोना की पहली लहर के दौरान बड़ी संख्या में रेलगाडिय़ां स्थगित की गई थी। जिन्हें पूजा स्पेशल के नाम से संचालित किया गया था। ऐसे में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलगाडिय़ों का संचालन फिर से स्थगित कर दिया है। जिसे अगली सूचना तक स्थगित करने की बात कही जा रही है। जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि इज्जतनगर मंडल की कुल 20 रेलगाडिय़ां निरस्त की गई हैं।

दिल्ली, देहरादून, लखनऊ की गाड़ियां स्थगित

नैनीताल जिले के काठगोदाम, रामनगर, हल्द्वानी व लालकुआं स्टेशन से आने और जाने वाली कुल 10 रेलगाडिय़ां निरस्त की गई हैं। जिसमें काठगोदाम से लखनऊ के बीच चलने वाली 05043-05044 विशेष गाड़ी, काठगोदाम से देहरादून के बीच आने-जाने वाली 02091-02092 विशेष गाड़ी, लालकुआं से आनंद बिहार दिल्ली के बीच संचालित 05059-05060 ट्रेन, काठगोदाम से मुरादाबाद के बीच चलने वाली 05331-05332 विशेष गाड़ी, रामनगर से मुरादाबाद के बीच संचालित 05333-05334 रेलगाड़ी, काशीपुर से मुरादाबाद के बीच संचालित 05353-05354 विशेष गाड़ी के अतिरिक्त बरेली सिटी से पीलीभीत, पीलीभीत से टनकपुर, कासगंज से कानपुर, अनवरगंज आदि रेलगाडिय़ां स्थगित की गई हैं।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी