नई कार्यकारिणी के लिए होंगे पुराने दावेदार

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की नैनीताल जिला कार्यकारिणी क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 18 Dec 2017 03:00 AM (IST)
नई कार्यकारिणी के लिए होंगे पुराने दावेदार
नई कार्यकारिणी के लिए होंगे पुराने दावेदार

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की नैनीताल जिला कार्यकारिणी के लिए चुनाव की घड़ी नजदीक आ गई है। भीमताल स्थित गणपति बैंक्वेट हॉल विनायक में सोमवार (आज) से दो दिवसीय अधिवेशन शुरू होगा। अध्यक्ष समेत तीनों प्रमुख पदों के लिए 9 दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं।

फेसबुक और वाट्सएप ग्रुपों में दावेदारों की प्राथमिकता और घोषणापत्र खूब वायरल हो रहे हैं। शिक्षक संगठन के नैनीताल जिला इकाई का चुनाव डेढ़ साल से लटका हुआ था। तीन साल के लिए होने वाले चुनाव के लिए अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन दावेदार हैं। दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन अधिवेशन होगा और इसी दिन दावेदार नामांकन कराएंगे। 19 दिसंबर को 222 डेलीगेट मतदान कर नए पदाधिकारी चुनेंगे, जबकि अन्य पदाधिकारियों को निर्वाचित पदाधिकारी नामित करेंगे।

:::::::::::::

पुराने दावे-पुराने चेहरे

प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में यह स्थिति है कि अधिकांश दावेदार पुराने चेहरे हैं। अभी तक सामने आए सभी 9 दावेदारों में कोई जिला कार्यकारिणी में तो कोई ब्लॉक इकाइयों में मुख्य पदों पर हैं। ऐसे में शिक्षक के दावे भी वही पुराने हैं।

::::::::::

ये हैं जिला इकाई के संभावित दावेदार

अध्यक्ष पद :

-इंद्र सिंह रावत, वर्तमान जिला अध्यक्ष

-मदन बर्थवाल, वर्तमान हल्द्वानी ब्लॉक मंत्री

-मनोज तिवारी, वर्तमान प्रांतीय मंत्री

मंत्री पद :

-डिकर सिंह पडियार, वर्तमान में हल्द्वानी ब्लॉक अध्यक्ष

-हरीश पाठक, वर्तमान जिला मंत्री

-नवेन्दु जोशी, वर्तमान जिला कार्यकारिणी सदस्य

कोषाध्यक्ष पद :

-पूरन नयाल, वर्तमान जिला कोषाध्यक्ष

-विनय पलड़िया, वर्तमान जिला कार्यकारिणी सदस्य

-मदन बिष्ट, वर्तमान रामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष

chat bot
आपका साथी