नेपाल के फर्जी संगठन ने कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा में झंडा फहराने का किया एलान

नेपाल में फर्जी संगठन बनाकर भारत विरोध का नया तरीका ईजाद किया गया है। शाकाहारी पार्टी नाम के कथित संगठन ने कालापानी लिंपियाधुरा और लिपुलेख में पांच हजार ध्वज लगाने का एलान किया है

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:24 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:24 AM (IST)
नेपाल के फर्जी संगठन ने कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा में झंडा फहराने का किया एलान
नेपाल के फर्जी संगठन ने कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा में झंडा फहराने का किया एलान

झूलाघाट (पिथौरागढ़) जेएनएन : नेपाल में फर्जी संगठन बनाकर भारत विरोध का नया तरीका ईजाद किया गया है। इसी क्रम में शाकाहारी पार्टी नाम के कथित संगठन ने कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुलेख में पांच हजार ध्वज लगाने का एलान किया है। खुद को पार्टी का समन्वयक बताने वाले राधे खडका ने बताया है कि प्रथम चरण में कालापानी में झंडा फहराया जाएगा। इसके पहले भी युवाओं के कुछ दल ने झंडा फहराने का दावा किया था। नेपाल के एफएम चैनल भी भारत के खिलाफ जहर उगल चुके हैं।

व्यास गांवपालिका में छह वार्ड हैं। वहां के प्रत्येक मकान पर ध्वज लगाए जाएंगे। व्यास गांव पालिका के छांगरु  के आसपास रहने वाले परिवारों को भोजन, कपड़े, बच्चों को स्टेशनरी बांटी जाएगी। ग्रामीणों को स्थानीय उपज के बीज और खाद दी जाएगी।   समन्वयक के हवाले से कहा गया है कि कालापानी क्षेत्र में ध्वज लगाने में हेलीकॉप्टर से मदद ली जाएगी। राधे खड़का का कहना है कि उनका संगठन भारत से अपनी जमीन वापस लाने के लिए सरकार पर दबाव बनाएगा और सरकार की मदद भी करेगा।   इस संबंध में जब नेपाल के जनप्रतिनिधियों व जागरू क लोगों से संपर्क किया गया तो सभी ने नेपाल में इस तरह के संगठन और पार्टी होने से इन्कार किया। बैतड़ी जिले के नेकपा विधायक प्रेम प्रकाश भट्ट ने कहा कि वह पहली बार शाकाहारी पार्टी का नाम सुन रहे हैं। नेपाल में इस तरह की कोई पार्टी और संगठन न तो पंजीकृत है और न ही कभी सुनी गई है। फर्जी संगठन है।

यह भी पढ़ें 

देवस्थानम् एक्ट को चुनौती देती स्वामी की याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा  

कोसी नदी में बही तीसरी मिहला का भी शव बरामद, आज अंतिम संस्कार करेंगे परिजन 

ब्लैक होल से निकलने वाली गामा किरणों के श्रोत ब्लेजार पर हुआ अहम अध्ययन, आप भी जानिए  

chat bot
आपका साथी