एनएसए डोभाल को मानद उपाधि से सम्मानित करेगा कुमाऊं विश्वविद्यालय

कुमाऊं विवि की सीनेट की बैठक में आगामी दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मानद उपाधि देने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 09:28 PM (IST)
एनएसए डोभाल को मानद उपाधि से सम्मानित करेगा कुमाऊं विश्वविद्यालय
एनएसए डोभाल को मानद उपाधि से सम्मानित करेगा कुमाऊं विश्वविद्यालय

नैनीताल, [जेएनएन]: कुमाऊं विवि की सीनेट की बैठक में आगामी दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मानद उपाधि देने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

कुलपति प्रो डीके  नौडियाल की अध्यक्षता में हरमिटेज भवन में हुई बैठक में 200 के करीब पीएचडी का भी अनुमोदन किया गया। साथ ही बजट भी पारित किया गया। बैठक में बताया गया कि व्यक्तिगत परीक्षा के हटने से विवि को करीब 22 करोड़ घाटा हुआ है, लिहाजा इसकी भरपाई सरकार को करनी चाहिए।

बैठक में कार्यपरिषद सदस्य बहादुर पाल, डॉ सुरेश डालाकोटी, प्रभारी कुलसचिव बहादुर बिष्ट, प्रो संतोष कुमार, प्रो पीसी कविदयाल, डॉ महेंद्र राणा, विधान चौधरी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: कुमाऊं विवि की प्राइवेट परीक्षा के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

यह भी पढ़ें: 3000 छात्राओं को टेबलेट देगी उत्‍तराखंड सरकार

chat bot
आपका साथी