काशीपुर में जमीन के विवाद में गन प्वाइंट पर मां-बेटे को बेरहमी से पीटा, एक नामजद व दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

काशीपुर में जमीन विवाद में दबंगों ने बंदूक के बल पर मां और बेटे के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। खेतों में काम कर रहे लोगों के आ जाने पर आरोपित दोनों को छोड़कर भाग गए। कोतवाली पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:44 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:44 PM (IST)
काशीपुर में जमीन के विवाद में गन प्वाइंट पर मां-बेटे को बेरहमी से पीटा, एक नामजद व दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
काशीपुर में जमीन के विवाद में गन प्वाइंट पर मां-बेटे को बेरहमी से पीटा

काशीपुर,  जागरण संवाददाता : काशीपुर में जमीन विवाद में दबंगों ने बंदूक के बल पर मां और बेटे के साथ गाली-गलौज व मारपीट की। खेतों में काम कर रहे लोगों के आ जाने पर आरोपित दोनों को छोड़कर भाग गए। कोतवाली पुलिस ने बेटे की तहरीर पर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रतापपुर गांव के निवासी चंद्र प्रीत सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी माता का कृषि भूमि संबंधी एक वाद तहसीलदार काशीपुर के न्यायालय में चल रहा है। सुनवाई के लिए अगली तारीख 30 अप्रैल लगी है। इसी रंजिश में शनिवार को बाजपुर के ताली फार्म निवासी सुलक्खन सिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ इनोवा कार से उनके घर आ गया। पास ही में खेत पर खड़ी उसकी मां को मारने व गाली-गलौज करने लगा। जब उसने मां को बचाने की कोशिश की तो उसे पकड़ कर गाली गलौज करना शुरू कर दिया।

आरोपित ने डंडे व पाटल से उसे मारना शुरू कर दिया। घटना में उसे गुम चोट आई है। आरोपित ने पीड़ित का मोबाइल भी तोड़ दिया। इसी दौरान आरोपी ने अपनी गाड़ी से बंदूक निकाल कर पीड़ित के ऊपर तान दी और जान से मारने की धमकी देने लगा। ऐसे में उसकी मां ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर-शराबा होने पर खेत के आसपास काम कर रहे कुछ लोग मौके पर आ गए। जिससे आरोपित अपने दोनों साथियों के साथ बंदूक हवा में लहराते हुए मौके से चला गया। कोतवाली पुलिस ने चंद्र प्रीत की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी