विंटर सीजन में पर्यटकों की बढ़ी भीड़, नैनीताल में 90 फीसद से अधिक होटल पैक

नवरात्र में गुजरात के पर्यटकों की आमद नहीं होने से निराश व्यवसायियों को अब दिवाली से आस है। इसकी वजह से लक्ष्मी पूजा के अगले दिन यानी 15 नवंबर से 22 नवंबर वाले सप्ताह में पर्यटकों ने बड़े पैमाने पर बुकिंग कराई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 06:58 AM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 06:58 AM (IST)
विंटर सीजन में पर्यटकों की बढ़ी भीड़, नैनीताल में 90 फीसद से अधिक होटल पैक
विंटर सीजन में पर्यटकों की बढ़ी भीड़, नैनीताल में 90 फीसद से अधिक होटल पैक

नैनीताल, जेएनएन : नवरात्र में गुजरात के पर्यटकों की आमद नहीं होने से निराश व्यवसायियों को अब दिवाली से आस है। इसकी वजह से लक्ष्मी पूजा के अगले दिन यानी 15 नवंबर से 22 नवंबर वाले सप्ताह में पर्यटकों ने बड़े पैमाने पर बुकिंग कराई है। बड़े होटलों में इस सप्ताह बुकिंग 90 फीसद से अधिक है।

कोरोना काल में शहर का पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट रहा है। वीकेंड पर पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से आवक कम है, मगर अन्य राज्यों के पर्यटक इसकी कमी पूरी कर रहे हैं । शहर में करीब पांच सौ छोटे बड़े होटल गेस्ट हाउस हैं, जिनका कोरोना काल में ठप पड़ा व्यवसाय गति पकड़ रहा है। लॉकडाउन में गांव भेज दिए गए होटल कर्मचारी फिर लौट रहे हैं। नाव, घोड़ा चालकों को काम मिल रहा है।

90 फीसद तक होटल पैक हुए

शेरवानी होटल के प्रबंधक दिनेश पालीवाल के अनुसार 15 नवंबर से 22 नवंबर तक होटल में 90 प्रतिशत से अधिक बुकिंग हो चुकी है। माल रोड के अलका, लेक साइड इन, नैनी रिट्रीट व अन्य होटलों में भी बुकिंग हो गई है। होटल एन्ड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश साह के अनुसार 72 घंटे पहले की कोविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव दिखाने पर पर्यटक को किराए में 25 फीसद छूट दी जाएगी।

मुक्तेश्वर में भी सैलानियों की भीड़

शहर के समीपवर्ती इलाकों खासकर रामगढ़ मुक्तेश्वर पर्यटकों की पहली पसंद बन रहे हैं। यही वजह है कि इस क्षेत्र में होटल उद्योग तेजी से फलफूल रहा है। रामगढ़ में हो दो दर्जन से अधिक अत्याधुनिक सुविधायुक्त शानदार होटल हैं। रामगढ़ में एक होटल में मैनेजर विक्रम सिंह कुंवर के अनुसार दिवाली में अधिकांश होटल पैक हैं।

chat bot
आपका साथी