फेल करने की धमकी देकर शिक्षक ने की पांचवी की छात्रा से छेड़छाड़

स्कूल की छुट्टी होने के बाद शिक्षक पांचवी की छात्रा को क्लासरूम में रोककर छेड़छाड़ करता था। आरोप है कि विरोध करने पर वह फेल करने की धमकी देता है। इसे लेकर ग्रामीणों ने हंगामा काटा।

By BhanuEdited By: Publish:Tue, 16 May 2017 10:18 AM (IST) Updated:Thu, 18 May 2017 04:10 AM (IST)
फेल करने की धमकी देकर शिक्षक ने की पांचवी की छात्रा से छेड़छाड़
फेल करने की धमकी देकर शिक्षक ने की पांचवी की छात्रा से छेड़छाड़

हल्द्वानी, [जेएनएन]: मुखानी थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय की  छात्रा से यौन शोषण का मामला सामने आया है। एक शिक्षक पर छात्रा को डरा-धमकाकर शारीरिक शोषण का आरोप है। 

इस मामले को चार दिन से शिक्षा अधिकारी मामले को दबाने की कोशिश करते रहे और अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। विरोध में अभिभावकों और ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा किया और कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है।

मुखानी थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में पढऩे वाली पांचवी की छात्रा ने अपने पिता को बताया कि एक शिक्षक छुट्टी के बाद उसे स्कूल में रोक लेता है और गंदी हरकतें करता है। मना करने पर पीटने और फेल करने की धमकी देता है। 

प्रकरण सामने आने के बाद सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक गोपाल स्वरूप भारद्वाज और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा जांच के लिए स्कूल पहुंचे। उन्होंने पीड़ित बालिका, परिजनों के साथ ही कई अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की। इस दौरान आरोपी शिक्षक नदारद मिला। छात्रा के पिता और ग्राम प्रधान ने खंड शिक्षाधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत की है। 

यह भी पढ़ें: पति गया शादी के कार्ड बांटने, नौकर ने लूटी मालकिन की अस्मत 

यह भी पढ़ें: प्रेमी ने दोस्तों के सामने किया दुष्कर्म, फिर साथियों से भी दुष्कर्म को कहा

यह भी पढ़ें: हरिद्वार में दुष्कर्म के बाद मुंह दबाकर की बच्ची की हत्या

chat bot
आपका साथी