उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह बोले, बजट की कमी नहीं; जल्द बनेंगे कॉलेज भवन

डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को उच्च शिक्षा समाज कल्याण आदि विभागों की बैठक ली।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:32 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:32 AM (IST)
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह बोले, बजट की कमी नहीं; जल्द बनेंगे कॉलेज भवन
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह बोले, बजट की कमी नहीं; जल्द बनेंगे कॉलेज भवन

हल्द्वानी, जेएनएन: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को उच्च शिक्षा, समाज कल्याण आदि विभागों की बैठक ली। विभागों को आवंटित धनराशि समय पर खर्च न किये जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि बजट की कोई कमी नहीं है सभी तरह के निर्माण कार्य समय पर पूरे किए जाएं।

गौलापार स्थित उच्च शिक्षा निदेशालय में हुई बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के अफसरों से डिग्री कॉलेजों की भूमि चयन व भवन निर्माण की जानकारी ली। अफसरों ने बताया कि कई कॉलेजों की भूमि में वन भूमि हस्तांतरण का मामला आड़े आ रहा है। जिसपर मंत्री ने ऐसे मामलों को वन विभाग से वार्ता करके प्राथमिकता से हल करने को कहा। इसके अलावा कॉलेजों के भवन निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा। बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. कुमकुम रौतेला, उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी, सहायक निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. एचएस नयाल आदि मौजूद रहे। उल्‍लेखनीय है क‍ि प्रदेश में कई कॉलेजों के भवन का निर्माण कार्य पिछले दो साल से चल रहा है।  

chat bot
आपका साथी