पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों ने शनिवार को लालकुँआ विधायक नवीन दुम्का को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों को उनका हक दिलाए जाने की मांग की गई। श‍िक्षकों का प्रतिनिधि मंडल हल्दूचौड़ स्थित आवास पहुंचा।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 01:23 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 01:23 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन
लालकुँआ विधायक नवीन दुम्का को ज्ञापन सौंपा।

हल्द्वानी, जेएनएन: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों ने शनिवार को लालकुँआ विधायक नवीन दुम्का को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कर्मचारियों को उनका हक दिलाए जाने की मांग की गई। 

विधायक के हल्दूचौड़ स्थित आवास पहुंचे पर शिक्षकों ने कहा कि एक अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त अधिकारियो /कर्मचारियो के लिए पुरानी पेंशन के स्थान पर नई पेंशन स्कीम लागू की गई है जो कि शेयर बाजार पर आधारित है। वर्तमान में सेवानिवृत्त हुए कई कार्मिको को डेढ़ हजार से दो हजार रुपये के बीच पेंशन मिल रही है। जिससे इन कार्मिकों का भविष्य अंधकार में हो गया है। एक अक्टूबर 2005 के बाद उत्तराखंड में लगभग अस्सी हजार कर्मचारी/अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते आ रहे हैं। विधायक से अनुरोध किया गया कि उत्तराखंड विधानसभा में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने हेतु संकल्प पारित किया जाए ताकि पुरानी पेंशन बहाल हो सके। विधायक दुमकामें शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे को  मुख्यमंत्री व आगामी विधान सभा सत्र में रखेंगे। शिक्षक संगठनो के पदाधिकारियों द्वारा संकल्प लिया गया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही हो जाती सक्रिय संहर्ष जारी रहेगा। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष डा. गोकुल सिंह मर्तोलिया, जिला मंत्री मदन सिंह बर्थवाल, उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन नैनीताल के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार, अनुपमा बमेठा, डा. सुरेश भट्ट, ललित मोहन सिंह धपोला, गौरीशंकर, सौरभ  दयाल,  भुवन गुणवन्त, देवेन्द्र विष्ट, हरीश चन्द्र कोठारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी