शहीद सैनिक की वीरागना को किया सम्मानित

सेना पदक विजेता की वीरागना किशोरी देवी को एथलेटिक्स के राष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा रामनगर में सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 09:03 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 09:03 PM (IST)
शहीद सैनिक की वीरागना को किया सम्मानित
शहीद सैनिक की वीरागना को किया सम्मानित

सस, रामनगर : सेना पदक विजेता की वीरागना किशोरी देवी को एथलेटिक्स के राष्ट्रीय खिलाड़ी द्वारा सम्मानित किया गया। 18 अक्टूबर 1971 में भारत-पाक युद्ध में हवलदार मनीराम शर्मा शहीद हो गए थे। उस समय मनीराम शर्मा पठानकोट में तैनात थे। पाच दिसम्बर 1971 की रात दो बजे पाकिस्तानी फाइटर विमानों ने हमला कर दिया। मनीराम अपने 30 साथियों के साथ बंकर में पहरे पर मुस्तैद थे। उन्होंने अपने 15 साथियों की जान बचाई लेकिन वह हमले में शहीद हो गए। मनीराम शर्मा के साहस और कर्तव्यपरायणता के लिए राष्ट्रपति द्वारा उन्हें मरणोपरात सेना पदक से सम्मानित किया गया। रविवार को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे काशीपुर निवासी अनिल सारस्वत ने शहीद की वीरांगना किशोरी देवी को गैस गोदाम स्थित उनके घर पहुचकर सम्मानित किया। सारस्वत ने बताया कि वह अब तक 24 शहीद परिवारों को सम्मानित कर चुके है। इस अवसर पर सैनिक संगठन के अध्यक्ष नवीन पोखरियाल, उपाध्यक्ष कुलवंत रावत, महिपाल डंगवाल, शहीद मनीराम शर्मा के पुत्र हवलदार अजय शर्मा, बहू उर्मिला शर्मा, पौत्र दीपक शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी