हल्द्वानी के ललित बने हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में हल्द्वानी निवासी व दो बार उपाध्यक्ष रहे ललित बेलवाल अध्यक्ष तथा पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र बाली सचिव निर्वाचित हुए हैं।

By Sunil NegiEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 10:14 AM (IST)
हल्द्वानी के ललित बने हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष
हल्द्वानी के ललित बने हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष

 नैनीताल, [जेएनएन]: हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में हल्द्वानी निवासी व दो बार उपाध्यक्ष रहे ललित बेलवाल अध्यक्ष तथा पूर्व उपाध्यक्ष नरेंद्र बाली सचिव, चंद्रशेखर जोशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दर्शन सिंह उपाध्यक्ष व गौरा देवी देव महिला उपाध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह रावत संयुक्त सचिव प्रशासन निर्वाचित हुए हैं, जबकि सयुक्त सचिव प्रेस में राजेंद्र सिंह नेगी उर्फ राजू नेगी, कोषाध्यक्ष में रमेश जोशी, पुस्तकालय अध्यक्ष में भुवनेश जोशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

गुरुवार को बार एसोसिएशन सभागार में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक गहमागहमी के बीच मतदान हुआ। इसके बार मतों की गिनती हुई। मुख्य चुनाव अधिकारी दिनेश पंत द्वारा मतगणना पूरी होने के बाद रात आठ बजे परिणामों की घोषणा की। अध्यक्ष पद पर विजयी ललित बेलवाल को 191, निकटतम प्रतिद्वंद्वी एमसी पंत को 164, निवर्तमान अध्यक्ष सैय्यद नदीम मून को 135, सचिव में विजेता नरेंद्र बाली को 265 व पराजित संदीप तिवारी को 225, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी को 245, प्रतिद्वंद्वी विपुल पैन्यूली को 236, उपाध्यक्ष में विजयी दर्शन सिंह को 253, पराजित सैय्यद कासिफ जाफरी को 199, महिला उपाध्यक्ष में विजेता गौरा देवी देव को 308 व पराजित अंजलि नौलियाल को 179, संयुक्त सचिव प्रशासन में विजेता वीरेंद्र सिंह रावत को 339 व पराजित केके वर्मा को 147 मत मिले।

करीब पांच से दस वोट अवैध घोषित हुए। इसके अलावा संयुक्त सचिव प्रेस में राजेंद्र नेगी, कोषाध्यक्ष में रमेश जोशी, पुस्तकालय अध्यक्ष में भुवनेश जोशी, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य महिला आरक्षित में गीता परिहार, अतुल बहुगुणा, ममता जोशी, मीना बिष्ट, निरंजन भट्ट व पीएस सौन तथा कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य में अनिल अंथवाल, एमएस भंडारी, राकेश नेगी, शक्ति सिंह तथा शीतल सेलवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में एमएस त्यागी, अंजलि भार्गव, त्रिलोचन पाण्डे, आलोक मेहरा, बीएन मौलखी, रवींद्र सिंह बिष्ट, वीपी बहुगुणा, पंकज कपिल, राजकुमार वर्मा, विशाल मेहरा, पीदएस बिष्ट, लता नेगी व जगदीश बिष्ट जुटे रहे।

समर्थकों ने मनाया जश्न

चुनाव में विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने बार सभागार में जश्न मनाना शुरू कर दिया है। खासतौर पर अध्यक्ष ललित व सचिव नरेंद्र के समर्थकों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। 

दूर होगी चेंबर, पार्किग की समस्या : बेलवाल 

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललित बेलवाल ने कहा है कि जूनियर अधिवक्ताओं के लिए चैंबर की समस्या जल्द दूर की जाएगी। इसके अलावा पार्किग की समस्या के समाधान को गंभीरता से काम किया जाएगा। अपने निर्वाचन के बार मीडिया से मुखातिब बेलवाल ने दोहराया कि बार और बेंच के बीच सौहार्द बढ़ाया जाएगा। नवनिर्वाचित सचिव नरेंद्र बाली ने भी चेंबर निर्माण को प्राथमिकता बताया है।

सरकार समर्थित अधिवक्ताओं से मिली जीत

अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता ललित बेलवाल की जीत आसान नहीं थी। अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष रहे बेलवाल की जीत का रास्ता तैयार करने के लिए सरकारी अधिवक्ताओं के साथ ही आरएसएस व भाजपा से जुड़े अधिवक्ताओं की एकजुटता ने अहम भूमिका निभाई। बेलवाल की जीत के लिए सत्ताधारी दल के साथ ही संघ के वैचारिक व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं को गोलबंद किया। इधर, निवर्तमान अध्यक्ष नदीम मून, निवर्तमान सचिव संदीप तिवारी के अलावा अध्यक्ष पद पर पराजित एमसी पंत ने सहयोग के लिए अधिवक्ताओं का शुक्रिया अदा किया।

11 साल से लगातार जीतने का रिकार्ड

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर जीते भुवनेश जोशी लगातार 11 वीं बार बार कार्यकारिणी के हिस्सा बने हैं। भुवनेश चार बार लगातार कोषाध्यक्ष, छह बार कार्यकारिणी के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। भुवनेश ने इसका श्रेय अधिवक्ताओं के प्यार व सहयोग को दिया है। कुल मत-553 मत पड़े-494

यह भी पढ़ें: अनिल बलूनी राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

 यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने निकायों में गांवों को मिलाने के नोटिफिकेशन को किया निरस्त

chat bot
आपका साथी