कुमाऊं विवि में नए सत्र से शुरू होंगे 25 स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम

नए शैक्षणिक सत्र में कुमाऊं विवि के अल्मोड़ाभीमताल नैनीताल परिसर में 25 नए स्ववित्त पाठ्यक्रम शुरू होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 05:00 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 06:40 AM (IST)
कुमाऊं विवि में नए सत्र से शुरू होंगे 25 स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम
कुमाऊं विवि में नए सत्र से शुरू होंगे 25 स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम

जागरण संवाददाता, नैनीताल : नए शैक्षणिक सत्र में कुमाऊं विवि के अल्मोड़ा, भीमताल व नैनीताल परिसर में 25 नए स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम शुरू होंगे। विवि ने यह भी निर्णय लिया है कि जो भी संबद्ध कॉलेज इन पाठ्यक्रमों का संचालन करना चाहते हैं, वह 30 जून तक पत्रावलियां विवि के मान्यता अनुभाग को भेज दें। विवि के तमाम व्यावसायिक व नवीन पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि पहली जुलाई तक तय की गई है। इन पाठ्यक्रमों में एक सेमेस्टर की फीस प्रति सेमेस्टर 15 से 45 हजार तक निर्धारित की गई है।

शनिवार को विवि प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. केएस राणा व कुलसचिव डॉ. महेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस की। कुलपति ने बताया कि सम सेमेस्टर (दूसरे, चौथे, छठवें) के परीक्षाफल की घोषणा के बाद पहली अगस्त से विषम सेमेस्टर (पहले, तीसरे, पांचवें) की कक्षाएं प्रारंभ होंगी। विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 नवंबर से होंगी। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय पंत, निदेशक शोध प्रो. राजीव उपाध्याय, विधान चौधरी आदि मौजूद थे। महाविद्यालयों में खत्म हो सकता है सेमेस्टर सिस्टम

कुलपति ने कहा कि विवि से संबद्ध महाविद्यालयों में पठन-पाठन में कठिनाइयों को देखते हुए स्नातक स्तर की परीक्षा में सेमेस्टर प्रणाली खत्म कर वार्षिक परीक्षा का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। एमएससी पर्यावरण विज्ञान व बीएससी कृषि, एमएससी हॉर्टिकल्चर आदि में फैकल्टी की भर्ती का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है, ताकि इन पाठ्यक्रमों को रेगुलर मोड में चलाया जा सके। दूर होंगी परीक्षा सिस्टम की खामियां

कुलपति ने साफ किया कि परीक्षा विभाग की खामिया दुरुस्त की जाएंगी। विवि की भूमि पर अवैध रूप से काबिज लोगों को हटाया जाएगा। विकास एवं नियोजन बोर्ड को यह जिम्मेदारी भी दी गई है। कार्य परिषद के सदस्यों को पीठ में सदस्य बनाया जाएगा। उन्होंने महादेवी सृजन पीठ रामगढ़ में राइटर्स होम निर्माण में घटिया गुणवत्ता स्वीकारते हुए कहा कि उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजने के बाद तकनीकी जांच के लिए शासन से अनुरोध किया जाएगा। ई-लाइब्रेरी का जिम्मा निदेशक शोध को सौंपा गया है। फर्जी नियुक्तियों की जांच को लेकर बैठक 24 को

विवि में फर्जी नियुक्तियों की जांच कुलसचिव को सौंपी है। कुलसचिव डॉ. महेश कुमार ने बताया कि इसके लिए 24 जून को बैठक रखी गई है। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान किए गए दो अस्थाई कर्मचारियों के तबादले रद कर दिए गए हैं। मानकों का उल्लंघन हुआ तो प्राध्यापक नपेंगे

विवि से संबद्ध जिस निजी कॉलेज में फैकल्टी समेत अन्य मानकों का उल्लंघन मिलेगा, उसका पैनल निरीक्षण कर ओके रिपोर्ट देने वाले प्राध्यापक पर कार्रवाई होगी। पैनल निरीक्षण के प्राध्यापक को अब हलफनामा देना होगा।

chat bot
आपका साथी