कुमाऊं विवि और व्यापार मंडल ने जीते क्रिकेट मुकाबले

नैनीताल में जिला क्रीड़ा संघ व जिमखाना क्लब की ओर से आयोजित अंतर कार्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में कुमाऊं विवि और व्यापार मंडल ने मुकाबले जीत कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 09:10 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 09:10 PM (IST)
कुमाऊं विवि और व्यापार मंडल ने जीते क्रिकेट मुकाबले
कुमाऊं विवि और व्यापार मंडल ने जीते क्रिकेट मुकाबले

जागरण संवाददाता, नैनीताल : जिला क्रीड़ा संघ व जिमखाना क्लब की ओर से आयोजित अंतर कार्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में कुमाऊं विवि और व्यापार मंडल तल्लीताल ने मुकाबले जीत कर अगले अंक में प्रवेश कर लिया है। सोमवार को मल्लीताल फ्लैट्स पर खेले गए पहले मुकाबले में वन विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गवाकर 123 रन बनाए। जवाब में कुमाऊं विवि की टीम ने 18वें ओवर में ही चार विकेट गवाकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। दूसरे मुकाबले में व्यापार मंडल मल्लीताल ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गवाकर 151 रन बनाए। जवाब में व्यापार मंडल तल्लीताल ने 16 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया।

-----------

अगले चक्र में पहुची शकरपुर की टीम

रामनगर: चैनपुरी गाव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शकरपुर की टीम ने अगले चक्र में प्रवेश किया। युवक मंगल दल जस्सागाजा द्वारा चैनपुरी गाव में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। सोमवार को चौथे दिन प्रतियोगिता का शुभारभ उत्तर भारत पटवारी काननूगो संघ के महासचिव तारा चंद्र घिल्ड़ियाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस दौरान एकता इलेवन शकरपुर तथा चिल्किया इलेवन के बीच मैच हुआ। चिल्किया की टीम ने सौ रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शकरपुर की टीम ने चिल्किया की टीम को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान निधि महरा, नंद बोहरा, धर्मेंद्र हाल्सी, दीवाकर महरा, कुलदीप, पूनम रावत, मुकेश रावत, अमित, राजेश पाल, निसार अहमद बिट्टू पडलिया, मनोज कांडपाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी