पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल के चेयरमैन बने जस्टिस ध्यानी

जागरण संवाददाता, नैनीताल : उत्तराखंड हाई कोर्ट से रिटायर जस्टिस यूसी ध्यानी को राज्य सरकार ने उत्तरा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Feb 2018 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 12 Feb 2018 08:24 PM (IST)
पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल के चेयरमैन बने जस्टिस ध्यानी
पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल के चेयरमैन बने जस्टिस ध्यानी

जागरण संवाददाता, नैनीताल : उत्तराखंड हाई कोर्ट से रिटायर जस्टिस यूसी ध्यानी को राज्य सरकार ने उत्तराखंड पब्लिक सर्विस ट्रिब्यूनल का चेयरमैन नियुक्त कर दिया है। जस्टिस ध्यानी 14 फरवरी को इसका कार्यभार ग्रहण करेंगे।

37 साल की न्यायिक सेवा के बाद सोमवार को न्यायाधीश न्यायमूर्ति उमेश चंद्र ध्यानी सेवानिवृत्त हो गए। उनके सम्मान में फुल कोर्ट रिफ्रेंश दिया गया। मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर व हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष सैय्यद नदीम मून द्वारा सेवाकाल के दौरान दिए गए फैसलों की सराहना की। मुख्य न्यायाधीश केएम जोसफ द्वारा न्यायिक क्षेत्र में योगदान के लिए जस्टिस ध्यानी की सराहना की। इस मौके पर वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव शर्मा, जस्टिस वीके बिष्ट, जस्टिस सुधांशु धूलिया, जस्टिस आलोक सिंह, जस्टिस लोकपाल सिंह, जस्टिस मनोज कुमार तिवारी, जस्टिस शरद कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार जनरल नरेंद्र दत्त, शासकीय अधिवक्ता जीएस संधू, मुख्य स्थायी अधिवक्ता परेश त्रिपाठी समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी