वन्य जीव के संरक्षण में जिम कॉर्बेट पार्क को मिली टॉप रैंक, ये बना रैंकिंग का आधार NAINITAL NEWS

विश्वविख्यात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) को वन्य जीव संरक्षण के लिए मीटर रैंकिंग में टॉप रैंक मिली है। कॉर्बेट को व्यवस्थित टाइगर रिजर्व में शामिल किया गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 09 Aug 2019 12:12 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 07:15 PM (IST)
वन्य जीव के संरक्षण में जिम कॉर्बेट पार्क को मिली टॉप रैंक, ये बना रैंकिंग का आधार NAINITAL NEWS
वन्य जीव के संरक्षण में जिम कॉर्बेट पार्क को मिली टॉप रैंक, ये बना रैंकिंग का आधार NAINITAL NEWS

रामनगर, त्रिलोक रावत : विश्वविख्यात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) को वन्य जीव संरक्षण के लिए मीटर रैंकिंग में टॉप रैंक मिली है। कॉर्बेट को अन्य टाइगर रिजर्व के साथ ही व्यवस्थित टाइगर रिजर्व में शामिल किया गया है। देश के 50 टाइगर रिजर्व की तमाम बिंदुओं की रिपोर्ट के आधार पर रैंकिंग की गई है। एनटीसीए की हालिया जारी रिपोर्ट में अव्यवस्थित होने के चलते हरिद्वार के राजाजी टाइगर रिजर्व को रैंकिंग में लो केटेगरी दी गई है।

एनटीसीए (राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण) हर चार साल में डब्ल्यूआइआइ (भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून) के सहयोग से देश के टाइगर रिजर्वों में मीटर (मैनेजमेंट इफेक्टिवनेस इवेल्यूशन ऑफ टाइगर रिजर्व) की रैंकिंग कराता है। बीते साल नवंबर में एनटीसीए व डब्ल्यूआइआइ के अधिकारी व विशेषज्ञ वनाधिकारियों की टीम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मीटर रैंकिंग के लिए अध्ययन करने पहुंची थी। टीम ने कॉर्बेट में बाघों की सुरक्षा के लिए किए गए प्रबंधन, बाघों के वासस्थल, सुविधाएं, पेट्रोलिंग समेत विभिन्न पहलुओं का स्थलीय अध्ययन किया। इसी तरह टीम ने देश के 50 टाइगर रिजर्व में स्थलीय अध्ययन कर मीटर रैंकिंग की। बीते दिनों एनटीसीए ने दिल्ली में मीटर रैंकिंग का खुलासा किया। जिसमें उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने 78.91 प्रतिशत रेंटिंग के साथ टॉप रिजर्व में जगह बनाई। जबकि हरिद्वार राजाजी टाइगर रिजर्व को 44.53 प्रतिशत रेंटिंग के साथ 49वें स्थान पर जगह मिली है। 

एनटीसीए ने बनाई चार केटेगरी

एनटीसीए टाइगर रिजर्व को मीटर रंैकिंग में उनकी व्यवस्था के आधार पर चार केटेगरी देता है। जिसमें बहुत अच्छी, अच्छी, औसत व लो केटेगरी शामिल है। 

टॉप रैंक के टाइगर रिजर्व-राज्य व प्रतिशत

पेंच, (एमपी) 93.75
पेरियार (केरल) 93.75
कान्हा (एमपी) 92.97
सतपुड़ा (एमपी) 90.63
अनामलाई (तमिलनाडु) 89.06
बांदीपुर (कर्नाटक) 87.50
पारामबिकुलम (केरल) 86.72
दानदेली (कर्नाटक) 84.38
नागरहोल (कर्नाटक) 81.25
पन्ना (एमपी) 80.47
सत्यममंगलम (तमिलनाडु) 79.69
जिम कॉर्बेट (उत्तराखंड) 78.91
तडोबा (महाराष्ट्र) 77.34
पेंच (महाराष्ट्र) 76.56
काजीरंगा (असम) 76.56
मेलघाट (महाराष्ट्र) 75.98

एनटीसीए की इस रिपोर्ट से कॉर्बेट का कद बढ़ा 
राहुल, निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व ने कहा कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को टॉप केटेगरी मिली है। वन्य जीव सुरक्षा, प्रबंधन समेत विभिन्न बिंदुओं के आधार पर एनटीसीए रिपोर्ट तैयार करता है। एनटीसीए की इस हालिया रिपोर्ट से सीटीआर का कद बढ़ा हैै। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी