हल्द्वानी में गंदे पानी से मिलेगी निजात, तीन प्लाटों के फिल्टर मीडिया बदलेगा जल संस्थान

पानी में गंदगी आने की शिकायत से जल्द शहरवासियों को निजात मिल जाएगा। जलसंस्थान अपने तीन फिल्टर प्लांटों का फिल्टर मीडिया बदलने जा रह है।

By Edited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:33 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 11:44 AM (IST)
हल्द्वानी में गंदे पानी से मिलेगी निजात, तीन प्लाटों के फिल्टर मीडिया बदलेगा जल संस्थान
हल्द्वानी में गंदे पानी से मिलेगी निजात, तीन प्लाटों के फिल्टर मीडिया बदलेगा जल संस्थान

हल्द्वानी, जेएनएन : पानी में गंदगी आने की शिकायत से जल्द शहरवासियों को निजात मिल जाएगा। जलसंस्थान अपने तीन फिल्टर प्लांटों का फिल्टर मीडिया बदलने जा रह है। फिल्टर मीडिया बदलने के लिए दो प्रस्ताव जलसंस्थान मुख्यालय और एक प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजकर धनराशि की मांग की गयी है। इसके बदलने के साथ ही लोगों को शुद्ध पानी मिलने के साथ ही प्लांटों की फिल्टरेशन क्षमता बढ़ जाएगी।

मुख्य शहर व इससे लगे ग्रामीण इलाकों को शीशमहल स्थित चार फिल्टर प्लांट व शीतलाहाट स्थित एक फिल्टर प्लांट से जलापूर्ति है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि पानी को साफ करने के लिए फिल्टर मीडिया लगे होते हैं। ये फिल्टर मीडिया प्लांट की सफाई करने के दौरान पानी बैक करने के दौरान फिल्टर मीडिया का बैड बह जाता है। इससे पानी की फिल्टरेशन क्षमता घटने के साथ ही गुणवत्ता पर भी फर्क पड़ता है।

शीशमहल स्थित प्लांट नंबर एक व दो के अलावा शीतलाहाट फिल्टर प्लांट का फिल्टर मीडिया बदलने की कवायद की जा रही है। प्लांट नंबर दो में फिल्टर मीडिया बदलने के लिए करीब आठ लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर जिलाधिकारी को भेजा गया है। इसके अलावा प्लांटर नंबर एक व शीतलाहाट प्लांट के फिल्टर मीडिया बदलने के लिए कुछ 12 लाख रुपये करीब का प्रस्ताव जलसंस्थान मुख्यालय को भेजा गया है।

प्लांट की डिजाइन से डेढ़ गुना अधिक दूषित पानी गौला में

जलसंस्थान के फिल्टर प्लांटों का डिजाइन 300 एनटीयू टर्बिटिडी तक गंदा पानी साफ करने के लिए बनाया गया है। जबकि पहाड़ों में पानी के साथ भारी मात्रा में गाद व मलबा आने से गौला नदी से 500 एनटीयू टर्बिटिडी तक गंदा पानी आता है। जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता विशाल कुूमार ने बताया कि फिल्टर मीडिया बदलने के बाद 500 एनटीयू टर्बिटिडी तक पानी साफ किया जा सकेगा।

पांच एनटीयू के सापेक्ष जल संस्थान 46 एनटीयू टर्बिटिडी का शोधित जल

शोधित जल मानकों के हिसाब से पेयजल के लिए पांच एनटीयू टर्बिटिडी तक का पेयजल के लिए प्रयोग होता है। कुछ दिन पहले जलसंस्थान ने प्लांट नंबर दाे के कच्चे व शोधित जल की टर्बिटिडी मापी। जांच के दौरान कच्चे जल में 425 एनटीयू टर्बिटिडी के सापेक्ष फिल्टर मीडिया से 46 एनटीयू टर्बिटिडी का शोधित जल मिला।

chat bot
आपका साथी