सरकार जनता की सेवा में लगे जनप्रतिनिधियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रही : नेता प्रतपिक्ष

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ पर मुकदमा दर्ज करने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 08:43 AM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 08:43 AM (IST)
सरकार जनता की सेवा में लगे जनप्रतिनिधियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रही : नेता प्रतपिक्ष
सरकार जनता की सेवा में लगे जनप्रतिनिधियों पर झूठे मुकदमे दर्ज करा रही : नेता प्रतपिक्ष

हल्द्वानी, जेएनएन : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ पर मुकदमा दर्ज करने पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की सेवा में लगे जनप्रतिनिधियों पर झूठे मुकदमे लगा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शनिवार को नैनीताल रोड अपने आवास पर ही सांकेतिक धरना देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शराब की दुकानों में फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई थी। सरकार ने तब कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन जनता की सेवा में लगे जनप्रतिनिधियों पर पैतृक गांव जाने पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इस तरह की स्थिति पर खेद जताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार बेहड़ पर लगे मुकदमे को वापस ले और उनसे अभद्रता करने वालों पर कार्रवाई की जाए। इधर, कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने भी घर पर ही सांकेतिक धरना दिया।

यूथ कांग्रेस ने बुद्ध पार्क में दिया धरना

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बुद्ध पार्क में धरना दिया। भुल्लर ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलकराज बेहड़ पर द्वेषपूर्ण तरीके से कार्रवाई की गई है। जबकि सरकार के लोग ही लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं, तब कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसमें प्रदेश महासचिव कांग्रेस गोविंद सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस गजेंद्र गोनिया, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विशाल भोजक, जिला संयोजक उमेश बिनवाल, युवा नेता हृदयेश कुमार व सुरेंद्र फर्सवाण शामिल रहे।

प्रदेश महामंत्री शर्मा ने भी जताया विरोध

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा ने कहा कि सरकार ने डीजल व पेट्रोल के दाम बढ़ाकर आम जनता के साथ अन्याय किया है। ऐसे में भी तेल के दाम बढ़ाए हैं, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम कम हुए हैं। शनिवार को शर्मा ने मीडिया को जारी बयान में कहा है कि मुसीबत के समय सरकार को जनता की मदद करनी चाहिए थी, लेकिन महंगाई के बोझ से और परेशान कर रही है।

यह भी पढें 

उत्तराखंड का यूएस नगर जिला बना कोरोना संक्रमण का नया केन्द्र, चार नए पॉजिटिव मिले 

लॉडडाउन में छूट मिलते ही रोजगार को निकलने लगे लोग, पास बनवाने वालों में अधिकतर संख्या इन्हीं की 

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, वज्रपात के कारण 70 भेड़-बकरियों की मौत 

ड्रेगन तक भारत की पहुंच रास नहीं आ रही नेपाल को, मीडि‍या में मुखर हुआ वि‍रोध 

chat bot
आपका साथी