डीएसबी में फिर से अतिक्रमण की पैमाइश शुरू

डीएसबी परिसर के आउट हाउस क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। गुरूवार को परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी के नेतृत्व में टीम ने विवि की भूमि की पैमाईश की।

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 01:17 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 05:12 PM (IST)
डीएसबी में फिर से अतिक्रमण की पैमाइश शुरू
डीएसबी में फिर से अतिक्रमण की पैमाइश शुरू
नैनीताल : डीएसबी परिसर के आउट हाउस क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। गुरूवार को परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी के नेतृत्व में टीम ने विवि की भूमि की पैमाईश की। परिसर के तल्लीताल स्थित गेट के पास परिसर की भूमि का चिह्निकरण किया। इससे पहले कमेटी तत्लीताल स्थित कृष्णापुर में पैमाइश कर चुकी है। पैमाईश के दौरान कुलसचिव डॉ. महेश कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो. पीएस बिष्ट, डॉ. एचसीएस बिष्ट, प्रो. एमएस मावड़ी, प्रो. ललित तिवाड़ी, सुचेतन साह व डॉ विजय कुमार तथा जिला प्रशासन की ओर से पटवारी अमित साह व अमीन हंसा दत्त उपाध्याय आदि थे। यहां उल्लेखनीय है कि डीएसबी क्षेत्र में विवि की 19 एकड़ भूमि है। पैमाईश में यह भी साफ हो चुका है कि विवि के कतिपय कर्मचारियों द्वारा अवैध कब्जा कर पक्के निर्माण कर दिए गए हैं।
chat bot
आपका साथी