सितारगंज में फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को तमंचे कारतूस व बाइक के साथ दबोचा

दो डंपर के आपस में हुए टकराव के बाद फायरिंग के मामले में 16 लोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में से पुलिस ने दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितो के कब्जे से दो तमंचे कारतूस व बाइक बरामद की है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 10:33 PM (IST)
सितारगंज में फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को तमंचे कारतूस व बाइक के साथ दबोचा
नामजद आरोपित विक्रमजीत सिंह एवं गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस व बाइक बरामद की।

जागरण संवाददाता, सितारगंज : मंगलवार रात सिडकुल क्षेत्र में दो डंपर के आपस में हुए टकराव के बाद फायरिंग के मामले में 16 लोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में से पुलिस ने दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितो के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस व बाइक बरामद की है।

सिसौना स्थित कोटा फार्म निवासी बलविंदर कंबोज ने पुलिस सौंपि तहरीर में बताया था कि एक जून को जब वह डंपर वाहन संख्या यूके 06 सीबी 6483 से सिडकुल स्थित गुजरात अंबुजा फैक्ट्री के पास पहुंचा तो हल्दुआ ग्राम निवासी विक्रमजीत सिंह का डंपर उसके डंपर में पीछे से टक्कर हो गई। आरोप है कि शाम को विक्रमजीत अपने साथी हल्दुआ निवासी तरसेम सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, नगर के वार्ड संख्या छह निवासी निखिल उर्फ रानू, बिरिया कॉलोनी निवासी हरेंद्र सिंह उर्फ हनी व आठ-दस अन्य साथियों के साथ एलएससी स्टोन क्रेशर को जाने वाले रास्ते पर आ गए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे।

आरोप है कि इस बीच आरोपितों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए कई राउंड फायरिंग भी की। जिससे पीड़ित बमुश्किल अपनी जान बचाकर मौके से निकल पाया। पुलिस ने इस मामले में तरसेम सिंह, सुखविंदर सिंह, निखिल, हरेंद्र सिंह, विक्रमजीत सिंह समेत अन्य दस के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि गुरुवार को नामजद आरोपित विक्रमजीत सिंह एवं गुरप्रीत सिंह को शक्ति फार्म किराए से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस व बाइक बरामद की गई है।

पुलिस टीम में सिडकुल चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट, कॉन्स्टेबल कमल नाथ गोस्वामी, केसर सिंह, दिनेश यादव आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी