प्राधिकरण की टीम फील्‍ड में न‍िकली तो नजर आया अवैध निर्माण

शनिवार को नैनीताल शहर में फि‍र अवैध निर्माण का मामला सामने आया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 02:52 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 02:52 PM (IST)
प्राधिकरण की टीम फील्‍ड में न‍िकली तो नजर आया अवैध निर्माण
प्राधिकरण की टीम फील्‍ड में न‍िकली तो नजर आया अवैध निर्माण

नैनीताल, जेएनएन: अवैध निर्माण शहरके प्राकृतिक सौंदर्य, पहचान आदि को लील रहा है। अवैध निर्माण के चलते नैनी झील को पानी देने वाले कई नाले सूख गए हैं। इसके बावजूद अवैध निर्माण करने, कराने वाले हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शनिवार को शहर में फि‍र अवैध निर्माण का मामला सामने आया। शहर में प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से अवैध निर्माण का खेल चल रहा है। निर्माणों को लेकर प्राधिकरण की भी नींद टूटी गयी है। शनिवार को प्राधिकरण जेई कमल जोशी की अगुआई में टीम ने मल्लीताल स्प्रिंग फील्ड कि क्षेत्र में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान निर्माणकर्ता और प्राधिकरण कर्मियों के बीच जमकर तनातनी भी हुई। पुलिस ने बीचबचाव कर किसी तरह मामला शांत किया। इस दौरान एसआई हरीश सिंह, पूरन तिवारी, केशर गिरी, इरशाद सिद्दीकी, मोहित जोशी, सुमन राणा, प्रमोद कापड़ी, शीशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी