फैक्ट्री में घुसा मगरमच्छ, खलबली

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 01:25 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 01:25 AM (IST)
फैक्ट्री में घुसा मगरमच्छ, खलबली

हल्द्वानी : तराई पूर्वी वन प्रभाग के डौली रेंज के अंतर्गत घोड़ानाले व धौरा डैम के मगरमच्छों ने अफसरों को टेंशन देनी शुरू कर दी है। पानी से लबालब नालों में भी मगरमच्छ बहने लगे हैं। चार फिट लंबा एक मगरमच्छ बुधवार शाम सितारगंज सिडकुल की रबड़ फैक्ट्री परिसर में घुस गया। इससे फैक्ट्री कर्मियों में खलबली मच गई। सूचना मिलने पर वन महकमे की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को रेस्क्यू कर पकड़ा। पकड़े मगरमच्छ को धौरा डैम में छोड़ दिया गया। एसडीओ एनसी पंत ने बताया कि सिडकुल व जंगल के बीच एक बड़ा नाला है। बारिश में नाला पानी से लबालब है। नाले में पानी धौरा डैम व घोड़ानाला से पहुंचता है। पानी के तेज बहाव में मगरमच्छ भी नाले में पहुंच गया होगा। जिस क्षेत्रों में मगरमच्छ हैं, वहां के ग्रामीणों को अलर्ट रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी