बागेश्वर में लापता 52 कोरोना संक्रमितों को ढूढ़ रहा स्वास्थ्य महकमा

जिले से 52 कोरोना संक्रमित गायब है। स्वास्थ्य महकमा संक्रमितों को ढूढ़ने में लगा हुआ है। सख्त हुआ स्वास्थ्य विभाग अब इन संक्रमितों पर महामारी अधिनियमों के तहत मुकदमा दर्ज करने की तैयारी करने में लग गया है। बुधवार तक जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 130 पहुंच गई है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:02 PM (IST)
बागेश्वर में लापता 52 कोरोना संक्रमितों को ढूढ़ रहा स्वास्थ्य महकमा
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द पता लगा लिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य महकमे की गंभीर लापरवाही सामने आई है। जिले से 52 कोरोना संक्रमित गायब है। स्वास्थ्य महकमा संक्रमितों को ढूढ़ने में लगा हुआ है। सख्त हुआ स्वास्थ्य विभाग अब इन संक्रमितों पर महामारी अधिनियमों के तहत मुकदमा दर्ज करने की तैयारी करने में लग गया है।

बुधवार तक जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 130 पहुंच गई है। जिनमें से कोविड अस्पताल में 17, डिग्री कालेज स्थित कोविड केयर सेंटर में 16 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करा रहे हैं। इसके अलावा 45 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में है। अगर इनकों जोड़ दिया जाए तो 78 संक्रमित अपना इलाज करा रहे है। जबकि 52 कोरोना संक्रमितों गायब है। स्वास्थ्य महकमे से जब इन गायब संक्रमितों के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि वह भी उन्हें ढूढ़ रहा है।

असल में इन सभी लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था। जिसके बाद इन संक्रमितों से स्वैच्छिक शपथ पत्र भरवाया गया था कि रिपोर्ट आने तक वह अपने घर में ही आइसोलेशन में रहेंगे। जब इनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई और इनको ढूढ़ने की कोशिश की गई। यह सभी लोग अपने पते में नही मिले। कई संक्रमितों का तो मोबाइल नंबर भी गलत मिला। गंभीर मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया है। उन्होंने सभी की जानकारी पुलिस को सौंप दी है। सभी के खिलाफ महामारी अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

प्रभारी सीएमओ डा. प्रमोद जंगपांगी ने बताया कि सभी गायब संक्रमितों को ढूढ़ा जा रहा है। उन पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। सभी की रिपोर्ट पुलिस को भी सौंपी जा चुकी है।

पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि रोज रिपोर्ट साझा की जा रही है। इसके बाद कांटेक्ट ट्रैसिंग की जा रही है। जिसके बाद उनको आइसोलेशन आदि कार्रवाई की जा रही है। जल्द अन्य का भी पता लगा लिया जाएगा।

कुल संक्रमित मरीज जो इलाज करा रहे

कोविड अस्पताल- 17

डिग्री कालेज केयर सेंटर- 16

होम आइसोलेशन- 45

गायब- 52 कोरोना संक्रमित

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी