महाधिवक्ता के एस्कॉर्ट में तैनात थे हेड कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत Nainital News

नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को पिथौरागढ़ उनके घर भेज दिया गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 01:06 PM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 01:06 PM (IST)
महाधिवक्ता के एस्कॉर्ट में तैनात थे हेड कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत Nainital News
महाधिवक्ता के एस्कॉर्ट में तैनात थे हेड कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत Nainital News

नैनीताल, जेएनएन : नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को पिथौरागढ़ उनके घर भेज दिया गया है।

57 वर्षीय प्रेम सिंह महाधिवक्ता के एस्कॉर्ट में तैनात थे और पुलिस लाइन में रहते थे। बीती रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा। सुबह बेहोशी की हालात में बीडी पांडेय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, प्रतिसार निरीक्षक भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ सिटी विजय थापा, महाधिवक्ता के प्रोटोकॉल अफसर चंद्रशेखर दुमका, एसएचओ अशोक कुमार सिंह, एसओ विजय मेहता ने श्रद्धांजलि दी। सूचना पर मृतक के दामाद व उनके पुत्र पहुंच गए हैं। मृतक कांस्टेबल के परिवार में पत्नी, दो बेटे, दो विवाहित बेटियां हैं। पत्नी पैतृक गांव भटेड़ी पिथौरागढ़ में रहती हैं। जबकि बड़ा बेटा भोपाल मध्य प्रदेश में सेवारत है, जो गांव के लिए रवाना हो चुका है। बेहद मिलनसार प्रेम सिंह के असामयिक निधन पर पुलिस परिवार शोकाकुल है।

यह भी पढें

मास्क न पहनना पड़ गया भारी, चाय वाले-दर्जी समेत 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

पंडित जी को शादी कराना महंगा पड़ा, 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किए गए 

बाहरी राज्यों से आने वाले घूमते मिले तो क्वारंटाइन सेंटर में गुजारेंगे रखे जाएंगे 

chat bot
आपका साथी